बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.76 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 18 फरवरी को समाप्त हफ्ते में 2.762 अरब डॉलर बढ़कर (increased by $ 2.762 billion) 632.95 अरब डॉलर ($632.95 billion) पर पहुंच गया है। हालांकि, इससे पूर्व के हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।


आरबीआई के जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में ये बढ़ोतरी मुख्य रूप से आरक्षित स्वर्ण भंडार के मूल्य तथा विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) वृद्धि की वजह से हुई है। एफसीए समग्र भंडार और स्वर्ण भंडार का एक प्रमुख घटक है। इसके अलावा आलोच्य हफ्ते में सोने का भंडार भी 1.274 अरब डॉलर बढ़कर 41.509 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।

आंकड़ों के मुताबिक 18 फरवरी, 2022 को समाप्त हफ्ते में एफसीए 1.496 अरब डॉलर बढ़कर 567.06 अरब डॉलर हो गया। वहीं, समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.162 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर बढ़कर 5.221 अरब डॉलर हो गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः स्व-रोजगार से बदलेगी राज्य की तस्वीर और तकदीरः मुख्यमंत्री

Sat Feb 26 , 2022
कहा- हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जनता का सर्वांगीण विकास भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता (government’s top priority) लोगों के सर्वांगीण विकास (all round development) की है। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराना और उनके जीवन को खुशहाल बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य […]