बड़ी खबर

नाजुक स्थिति बनी हुई है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की, तबियत में कोई सुधार नहीं

  • राष्‍ट्रपति व अन्‍य नेताओं ने लिया हालचाल
  • पैतृक गांव में चल रहा अखंड यज्ञ

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। वह सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में भर्ती हैं। अस्‍पताल ने गुरुवार को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। सोमवार को मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। मुखर्जी (84) को सोमवार की दोपहर के वक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्जरी से पहले जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
अस्पताल की ओर से जारी नए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। खून का थक्का बनने के कारण सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति के मस्तिष्क की सर्जरी की गयी थी। उनकी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आया है और स्थिति नाजुक बनी हुई है।’
दूसरी ओर, प्रणब मुखर्जी के इलाज के बीच उनके पैतृक जिले पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बुधवार से 72 घंटे का अखंड यज्ञ शुरू हुआ है। यह यज्ञ बिना किसी रूकावट के यह तीन दिन तक जारी रहेगा। बीरभूम के जिस मंदिर में यह यज्ञ हो रहा है, वहां के मुख्य पुजारी ने इसकी जानकारी दी। पुजारी ने कहा, ‘महामृत्युंजय यज्ञ से प्रणब बाबू के स्वास्थ्य में निश्चित तौर पर सुधार होगा। वह किरनाहार गांव के सपूत हैं।’
इससे पहले राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से सोमवार की शाम बात की और उनकी सेहत के बारे में जाना। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सैन्‍य अस्पताल का दौरा किया और पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली। सिंह करीब 20 मिनट तक अस्पताल में रहे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पूर्व राष्ट्रपति को शुभकामनाएं भेजीं और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पूर्व, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और वह जुलाई 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे।

 

Share:

Next Post

जानिए किस सेगमेंट में हुंडई ने पीछे छोड़ा मारुति को और बनी नंबर 1

Wed Aug 12 , 2020
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सूजुकी को एसयूवी सेगमेंट में पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही हुंडई देश की टॉप-सेलिंग ऑफ-रोडर कंपनी बन गई है। हुंडई ने अपनी एंट्री एसयूवी वेन्यू और क्रेटा के नए मॉडल के दम पर यह कमाल किया है। […]