टेक्‍नोलॉजी

Oppo K9 Pro स्‍मार्टफोन से इस दिन उठेगा पर्दा, देखें फीचर्स में क्‍या होगा खास

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने आगामी Oppo K9 Pro स्मार्टफोन फोन को 26 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। Oppo ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख को कंफर्म कर दिया है। ओप्पो ने वीबो पर एक पोस्टर शेयर किया है, इस पोस्टर में फोन का डिज़ाइन और रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। ओप्पो के9 प्रो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगपिक्सल का होगा। ओप्पो स्मार्टफोन इससे पहले चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग पर लिस्ट हो चुका है, जहां एंड्रॉयड 11, 4,500 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर की जानकारी मिली थी।

Oppo K9 Pro स्मार्टफोन 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वीबो पर शेयर किए टीज़र पोस्टर के अनुसार, लॉन्च इवेंट चीन में 5pm local time (भारतीय समयानुसार सुबह 2:30 बजे) शुरू होगा। पोस्टर से संकेत मिलता है कि ओप्पो के9 प्रो फोन मैटल फ्रेम के साथ आएगा और यह मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होगा। पहले सामने आ चुकी चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग के जरिए माना जा रहा है कि यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा।


आपको बता दें, Oppo K9 Pro फोन चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग पर मॉडल नंबर PEYM00 के साथ लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग से यह भी इशारा मिला था कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। 8 मेगापिक्सल का इसमें सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद होगा।

लिस्टिंग के अनुसार, Oppo K9 Pro की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,300 रुपये) से शुरू हो सकती है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का होगा। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,599 (लगभग 29,600 रुपये) हो सकती है। वहीं, फोन का एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज भी आ सकता है, जिसकी कीमत CNY 2,899 (लगभग 33,000 रुपये) होगी।

लिस्टिंग के अनुसार, डुअल-सिम Oppo K9 Pro फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। फोन में 6.43 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 12 GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के9 प्रो में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी। वहीं, फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिल सकता है। फोन का डायमेंशन 158.7×73.5×8.5mm और भार 180 ग्राम हो सकता है। वहीं, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 5जी कनेक्टिविटी मिल सकती है।

Share:

Next Post

LOC के पास अफगान मूल के 40 आतंकवादी घुसपैठ को तैयार

Fri Sep 24 , 2021
– खुफिया एजेंसियों ने सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के लिए अलर्ट जारी किया नई दिल्ली। भारत में हमले करने के इरादे (intentions to attack in india) से नियंत्रण रेखा (एलओसी) (LOC) के पास शिविरों में पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ-साथ अफगान मूल के लगभग 40 आतंकवादी घुसपैठ करने को तैयार बैठे हैं। आतंकवादियों की सीमा पार […]