आचंलिक इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चढ़कर फिर गिरा दिन का पारा, सामान्य से 3 डिग्री नीचे पहुंचा

इंदौर। शहर के तापमान में रोज उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। परसों 35 डिग्री तक जाने के बाद कल पारा फिर लुढक़ा और 33 डिग्री के भी नीचे आ गया। इससे दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे पहुंच गया। हालांकि रात के तापमान में बढ़त दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। शुक्रवार से गर्मी की तेज चुभन शुरू होगी।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2.4 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 0.2 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी रही और अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे प्रतिचक्रवात और अरब सागर की ओर से आ रही नमीभरी हवाओं के कारण तापमान में कमी आई है। अगले तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं शुक्रवार से तापमान में उछाल देखने को मिलेगा, जो लगातार जारी रहेगा। दिन का पारा 36 से 37 डिग्री और रात का 20 डिग्री तक पहुंचेगा। वहीं माह के अंत तक तापमान 39 से 40 डिग्री तक जाने का अनुमान है।

Share:

Next Post

बस्तियों में घूमते 79 वन्यजीवों को वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

Tue Mar 19 , 2024
पब्लिक को डराने वाले 15 तेंदुओं के अलावा 64 अन्य वन्यजीवों का रेस्क्यू ऑपरेशन तेंदुए और बाघ के अलावा 12 प्रकार के अन्य वन्यजीवों से भी खतरा इंदौर। वन विभाग इंदौर की रेस्क्यू टीम शहर और गांववासियों के लिए खतरा या परेशानी का कारण बने सिर्फ तेंदुए ही नहीं, बल्कि 12 अन्य प्रकार के वन्यजीवों […]