व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी 17600 से नीचे खुला

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 550 अंक टूटकर 58,914 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक 158 अंक की फिसलन के साथ 17,599 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के तुरंत बाद ये गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स 700 अंक तक टूट गया। फिलहाल, सेंसेक्स 695 अंक और निफ्टी 197 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है।


लगातार तीन दिनों से गिरावट जारी
बीते कारोबारी दिन लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स दिन भर की तेज गिरावट देखने के बाद अंत में 634 अंक टूटकर 59,464 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी भी बाजार खुलने के साथ ही लाल निशान पर कारोबार करता रहा और अंत में 181 अंक की गिरावट के साथ 17,757 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 923 अंक तक टूटकर 59,200 के स्तर पर पहुंच गया था। इसके साथ ही निफ्टी भी 248 अंक तक फिसलकर 17,689 के स्तर पर पहुंच गया था।

Share:

Next Post

CM रेड्डी का ऐलान: राज्‍य के सभी जिलों में एयरपोर्ट बनाने के निर्देश

Fri Jan 21 , 2022
अमरावती। वह दिन दूर नहीं जब देश के अधिकांश जिले भी एयरकनेक्‍टविटी (Most of the districts also have air connectivity) से जुड़ जाएंगे क्‍योंकि हर राज्‍य चाहते हैं कि उनके राज्‍य भी पूरी तरह से एयरकनेक्‍टविटी से जुड़ जाएं। इसकी शुरूआत आंध्र प्रदेश (HP) के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने […]