महिदपुर। बिजली कम्पनी ने अब बकायादारों पर अपनी सख्ती करना शुरू कर दी है। राजस्व पूर्ति के लिए कनेक्शन काटो अभियान चलाया जा रहा है। जिन बिजली उपभोक्ताओं ने अपना बकाया विद्युत बिल जमा नही कराया है तो अब उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। महिदपुर शहर वितरण केन्द्र के प्रभारी हेमेश बंसल ने बताया कि महिदपुर शहर वितरण केन्द्र के अन्तर्गत बकाया राशि 1000 रूपये से अधिक 796 घरेलु उपभोक्ताओं जिन पर बकाया राशि 22.41 लाख रूपये, 223 गैर घरेलु उपभोक्ताओं पर बकाया राशि 14.17 लाख रूपये एवं 18 ओद्योगिक उपभोक्ताओं पर बकाया राशि 82 हजार हैं।
बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित हो जाने पर बिजली बिल की पूरी बकाया राशि जमा करने के पश्चात ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा, साथ ही अतिरिक्त आरसीडीसी की राशि 340/-रूपये जमा करना होगा। कटे हुए कनेक्शनो की रात्रि में पुन: चेक किया जाएगा कि कहीं बकाया राशि वाले उपभोक्ता ने अन्य किसी उपभोक्ता से लाईट चालू तो नहीं कर ली है। निरीक्षण करने पर उस उपभोक्ता का भी कनेक्शन विच्छेदित किया जाएगा। श्री बंसल ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी बकाया राशि का अविलम्ब भुगतान कर कनेक्शन विच्छेदित होनेे से बचे।
तहसील व न्यायालय परिसर में छाया रहा सन्नाटा पक्षकार पेशी आदि के लिए परेशान होते हुए आए नजर आष्टा। न्यायालयों में 25 प्रकरणों के अति शीघ्र निराकरण के मामले को लेकर 14 मार्च से स्थानीय न्यायालय में अभिभाषक गण न्यायालीन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते दूसरे दिन बुधवार 15 मार्च […]
15 को सुबह निशान यात्रा-शाम को लखबीरसिंह लक्खा की भजन संध्या नागदा। श्याम परिवार की अगुवाई में होने वाले आयोजन के तहत पहले दिन खाटू श्याम से नागदा अखंड ज्योति यात्रा पहुंचेगी। अगले दिन नगर में भव्य निशान यात्रा निकलने के बाद शाम को नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल में भव्य संध्या होगी जिसमें मशहूर भजन […]
– विश्व संगीत समागम “तानसेन समरोह” का भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ – प्रख्यात सितार वादक पं. कार्तिक कुमार और घट्म वादक पं. विक्कू विनायकरम ‘राष्ट्रीय कालिदास सम्मान’ से अलंकृत ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में वर्तमान काल को केवल विकास के लिये ही नहीं […]
9 वर्ष के कार्यकाल में मुनमुन राय ने नगर के विकास के लिये विधानसभा में कोई भी महत्वपूर्ण मुद्दा नही सिवनी। विधायक मुनमुन राय सिवनी विधानसभा की विधानसभा में जनहित के मुद्दे न उठाकर उनके इर्द गिर्द घूम रहें लोगो के कहने पर बेवजह के मुद्दे विधानसभा में उठाते है जिससे सिवनी का कोई भला […]