इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कान्ह नदी में मच्छी बाजार के नाले का गंदा पानी, लाइन बदलेंगे मकानों पर चलेंगे बुलडोजर

नाले के ऊपर मकान…नोटिस देने के बाद शुरू होगा काम
इन्दौर।  नगर निगम (Municipal Corporation) ने कुछ वर्षों पहले शहरभर में नाला टेपिंग (Nala Taping) का कार्य किया था और करोड़ों की राशि खर्च करने के बाद भी कई स्थानों पर अभी भी नालों का गंदा पानी कान्ह नदी में आ रहा है। मच्छी बाजार क्षेत्र (Machi Bazar Area) में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। वहां नाले से गिरने वाले गंदे पानी के आउटफाल्स (Outfalls) बाकी रह जाने के कारण नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है। अब निगम (Corporation) वहां नई लाइन बिछाएगा।


नाला टेपिंग (Nala Taping) के नाम पर शहरभर की सडक़ों को बदहाल करने के बावजूद कई जगह नदी-नालों की हालत बदतर ही बनी हुई है। करोड़ों के टेंडर अलग-अलग फर्मों को जारी किए गए थे और 368 गंदे पानी के बड़े आउटफाल्स (Outfalls) बंद किए जाने का दावा किया गया था। कई घरों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सीवरेज की नई लाइनें बिछाई गई थीं। मगर उसके बावजूद पलासिया, विनोबा नगर, बड़ी ग्वालटोली के साथ-साथ कई अन्य स्थानों पर नाला टेपिंग के कार्य आधे-अधूरे छोड़ दिए गए, जिसके कारण वहां बार-बार स्थिति खराब हो रही है। मच्छी बाजार में भी कान्ह नदी के हिस्सों में वहां वर्षों पुराने नाले से गंदा पानी आने की शिकायतों के बाद मौके पर जब अफसरों की टीम पहुंची तो मामले की पोल खुली। अब वहां निगम नाले की लाइन बदलने की कार्रवाई करेगा, ताकि कान्ह नदी के हिस्सों में नाले का गंदा पानी न आए। अधिकारियों के मुताबिक मच्छी बाजार (Machi Bazar) के नाले पर ही 36 छोटे-बड़े मकान बने हैं, जिन्हें हटाकर लाइन बिछाने की कार्रवाई हो पाएगी। अधिकारियों का कहना है कि वहां मकान बने होने के कारण उस दौरान कार्रवाई नहीं की गई थी और काम आधा-अधूरा छोड़ दिया गया था।

Share:

Next Post

24 लाख की ठगी में दूसरे नाईजीरियन आरोपी को लेने भेजी टीम, एक की हो चुकी मौत

Fri Apr 29 , 2022
इंदौर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software Engineer) के साथ केमिकल (chemical) के नाम पर 24 लाख की ठगी (cheating) करने वाले एक आरोपी को कल साइबर सेल की टीम तिहाड़ जेल से रिमांड पर लेकर आई है, जबकि मास्टर माइंड नाईजीरियन का भी प्रोडक्शन वारंट पुलिस को मिल गया है। उसे तिहाड़ जेल से लाने के लिए […]