देश

86 साल का सपना होगा साकार, 18 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे कोसी महासेतु का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोसी रेल महासेतु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी ने बिहार राज्य के लाभ के लिए यात्री सुविधाओं से संबंधित 12 रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इस बात की जानकारी बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी।

86 साल का सपना होगा साकार
जी हां, बिहार में कोसी और मिथिलांचल के लोगों का सपना 86 साल के बाद पूरा होने जा रहा है। पीएम मोदी 516 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे। बिहार में वर्ष 1934 में आए भूकंप के दौरान कोसी नदी पर बना रेल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।

अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी नींव
इसके साथ ही उत्तर और पूर्व बिहार के बीच का रेल संपर्क टूट गया था। बता दें कि 6 जून 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी नदी पर रेल पुल की नींव रखी थी। 17 साल बाद यह पुल बनकर तैयार हुआ है, जिसका उद्घाटन 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

बिहार में तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित
इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार में तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल था। इससे बिहार में रोजगार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर भी उपलब्ध होंगे।

रीवा में 750 मेगावाट की सौर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित
वहीं, जुलाई के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। दरअसल, एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट मध्य प्रदेश के रीवा में लगाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पित किया था।

Share:

Next Post

रवि किशन के सपोर्ट में आईं जया प्रदा, जया बच्‍चन पर लगाया ड्रग्‍स मामले में पॉलिटिक्‍स करने का आरोप

Wed Sep 16 , 2020
नई दिल्‍ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल पर बहस छिड़ गई है। सपा नेता और एक्ट्रेस जया बच्चन और बीजेपी सांसद रवि किशन इस मामले में आमने सामने हैं। रवि किशन ने कहा था कि बॉलीवुड ड्रग्स की लत का शिकार है। इस […]