बड़ी खबर

भूकंप के झटकों से हिली बीकानेर की धरती

बीकानेर । राजस्थान के बीकानेर (Bikaner of Rajasthan) में रविवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके शाम 6 बजकर 56 मिनट पर महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। फिलहाल भूकंप के झटकों में किसी भी तरह की हानि की जानकारी नहीं मिल पाई है।


इससे पहले राजस्थान (Rajasthan)  के जालोर में 20 नवंबर को रात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 थी। भूकंप के झटके रात 2 बजकर 26 मिनट पर महसूस किए गए। उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी में एक हफ्ते पहले देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस्की तीव्रता 3.8 रही। यह भूकंप के झटके करीब दो बार महसूस किए गए। वहीं टिहरी में रात डेढ़ बजे भूकंप महसूस किए गए थे। इस दौरान डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप विज्ञानियों का कहना है कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील राज्य है।

Share:

Next Post

UP: वोट नहीं देने पर युवक से थूक चटवाया, आरोपी गिरफ्तार

Sun Dec 12 , 2021
बिहार। औरंगाबाद जिले (Aurangabad District) में दो महादलित समुदाय (Mahadalit Community) के युवकों से उठक-बैठक कराने और थूक चटवाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो कुटुंबा प्रखंड (Viral Video Kutumba Block) के अंबा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के खरांटी टोले भुईयां बिगहा का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस […]