जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन दो राशि पर चल रहा शनि ढैय्या का प्रभाव, जानें कब तक मिलेगा छुटकारा

शनि की साढ़े साती की तरह शनि ढैय्या का भी जातक पर बुरा प्रभाव पड़ता है। शनि की साढ़े साती सात वर्ष तो ढैय्या करीब ढाई साल के लिए होती है। वर्तमान में शनि (saturn) अपनी स्वराशि मकर में गोचर कर रहे हैं। शनि ढैय्या की चपेट में मिथुन और तुला राशि वाले हैं। जानिए मिथुन और तुला राशि (Gemini and Libra) वालों पर शनि ढैय्या का प्रभाव और कब मिलेगी इन्हें मु्क्ति-

मिथुन राशि-
मिथुन राशि वालों पर 24 जनवरी 2020 से शनि ढैय्या चल रही है। यह 29 अप्रैल 2022 को समाप्त होगी। हालांकि 12 जुलाई 2022 को शनि ढैय्या फिर से आप पर शुरू होगी, 17 जनवरी 2023 को पूर्णतया शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी।

तुला राशि-
तुला राशि को शनि की उच्च राशि माना जाता है। माना जाता है कि शनि ढैय्या का प्रभाव इस राशि पर अन्य की तुलना में थोड़ा कम पड़ता है। तुला राशि वालों पर 24 जनवरी 2020 से शनि ढैय्या (Shani Dhaiyya) चल रही है। तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से 17 जनवरी 2023 को पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी।

शनि ढैय्या का प्रभाव-



शनि ढैय्या से पीड़ित राशि वालों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान किसी भी काम में सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। शनि ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए शनिदेव की पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

क्या होती है शनि ढैय्या-
जब शनि गोचर से किसी राशि से चतुर्थ या अष्टम भाव में होते हैं तो यह स्थिति ढैय्या कहलाती है।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

सियासी कुर्सी को लेकर गडकरी की चुटकी कहा, विधायक से लेकर सीएम तक दुखी!

Tue Sep 14 , 2021
जयपुर । जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे गुलाम नबी आजाद  (Union Minister Ghulam Nabi Azad) का मानना है कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों में अच्छे संबंध जरूरी है। दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग जरूरी है, वरना तो सब एक दूसरे पर पत्थर ही फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान […]