इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजनीतिक रंग में रंगा अभिभाषक संघ का चुनाव

  • जिला कोर्ट के चुनाव कल…अध्यक्ष के 4 तो सचिव के लिए 3 दावेदार
  • कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने भी किया प्रचार तो अपने समर्थकों के लिए कई ने लगाए फोन

इंदौर। कल होने जा रहे इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव (Adv. union, election) को लेकर इस बार खूब गहमागहमी है। एक तरह से वकीलों (Advocates) के चुनाव भी राजनीतिक रंग में रंगा गए हैं। अंदर की बात की जाए तो अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशियों में से एक के लिए कांग्रेसी (Congress) भी प्रचार कर रहे हैं तो दूसरे के लिए भाजपा, यहां तक कि संघ भी मैदान में कूद गया है।
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें सौरभ मिश्रा, दिनेश हार्डिया, गोपाल कचोलिया और दिनेश पांडेय (Saurabh Mishra, Dinesh Hardia, Gopal Kacholia, dinesh pandey) शामिल हैं। इनमें मुख्य मुकाबला मिश्रा और पांडेय में नजर आ रहा है। मिश्रा जहां कांग्रेस (Congress) से जुड़े हुए हैं तो उनके लिए कांग्रेस के विधायक और नेता भी दम लगा रहे हैं और उनके लिए प्रचार कर रहे हैं। मिश्रा को अंदरूनी तौर पर देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी का समर्थन भी प्राप्त है, जो उनके रिश्तेदार हैं। इससे मुकाबला और कड़ा हो गया है, क्योंकि दिनेश पांडेय (dinesh pandey) के लिए भाजपा नेता लॉबिंग कर रहे हैं। पांडेय को संघ का भी सहारा है, क्योंकि वे हिंदूवादी नेता रहे हैं। हालांकि अपने-अपने स्तर पर दोनों ही अभिभाषक जीत का दावा कर रहे हैं। इसके साथ ही गोपाल कचोलिया और दिनेश हार्डिया ने भी खूब प्रचार किया है। इसके साथ ही सचिव पद के लिए श्रीरामसिंह भदौरिया, कपिल बिरथरे तो रमाकांत शर्मा उम्मीदवार हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए चक्रेशकुमार जैन, जितेंद्र नीम, मनोहरसिंह पंडितिया, गोपाल शर्मा, सहसचिव के लिए मोना अग्निहोत्री, हरीशकुमार वंदावड़े, हेमंत यादव, जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष के लिए रोशनकुमार कश्यप, पुरुषोत्तम सोमानी और पिंकी सुनहरे मैदान में हैं। वहीं कार्यकारिणी के लिए 17 अभिभाषक चुनावी मैदान में हैं। कल जिला कोर्ट में मतदान होगा और इसी दिन रात तक परिणाम भी आ जाएंगे।


Share:

Next Post

Collectors से काम-काज का हिसाब मांगेंगे Chief Minister

Mon Sep 20 , 2021
छह महीने बाद होने जा रही है कलेक्टर-कमिश्नर कॉफ्रेंस भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज कलेक्टर-कमिश्नर एवं एसपी-आईजी (Collector-Commissioner and SP-IG) की कॉफ्रेंस करने जा रहे हैं। करीब छह महीने बाद होने जा रही इस बैठक में मुख्यमंत्री पिछली बैठक में दिए गए निर्देश पर कितना अमल किया गया, अफसरों […]