इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चुनाव से निपटा निगम का अमला अब सफाई में जुटा

  • नदी-नालों पर भी संसाधन झोंके

इंदौर। पिछले बीस दिनों से शहर की सफाई व्यवस्था का ढर्रा बिगड़ गया था, जिसे सुधारने के लिए चुनाव निपटने के बाद निगम अधिकारियों ने आज सुबह से फिर मैदान संभाला। अधिकारियों की टीमें अलग-अलग स्थानों पर मॉनीटरिंग करने पहुंचीं, वहीं नदी-नालों पर भी सफाई के लिए वर्कशॉप विभाग से संसाधन और टीमें लगाई गईं।

झोनल अधिकारियों से लेकर नियंत्रणकर्ता अधिकारियों और अन्य अफसरों की चुनाव कार्य के लिए अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगी थी, जिसके कारण वे निगम के कार्य ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे थे। इसी के चलते कई वार्डों में सफाई व्यवस्था हो रही थी, यहां तक कि वार्डों के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर भी कचरा नजर आने लगा था। कुछ स्वास्थ्य अधिकारी और सीएसआई, सहायक सीएसआई के जिम्मे सफाई का काम रह गया था। अब आज सुबह से अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के कार्य में कसावट लाने के लिए मैदान में भेजा गया।


निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद अफसरों की टीम अलग-अलग वार्डों में सफाई व्यवस्था देखने पहुंची। वहीं कृष्णपुरा, रामबाग, हाथीपाला, जूनी इंदौर से लेकर छत्रीबाग और जयरामपुर तक बारिश के बाद कान्ह नदी में जमा हुए कचरे और जलकुंभी को हटाने का अभियान भी शुरू किया गया। इसके लिए जेसीबी और पोकलेन नदी में उतारी गई। स्वास्थ्य और ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियों को गाद निकालने के कार्य में लगाया गया है। एक सप्ताह तक शहर में लगातार ऐसा अभियान चलाया जाएगा। सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था और उससे संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से हेल्पलाइन पर आई शिकायतों का भी अंबार लगा हुआ है।

Share:

Next Post

नशे में गुंडागर्दी, जवान की वर्दी फाड़ी, चांटा मारा, गाड़ी का गेट भी तोड़ा

Thu Jul 7 , 2022
इंदौर। रात को पुलिस और सहायक आयुक्त के गश्ती दल का नशेड़ियों से सामना हुआ तो उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। एक जवान के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। मौके पर एफआईबी को बुलाया गया तो उसका गेट भी तोड़ दिया। उत्पात करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लसूड़िया टीआई संतोष […]