ज़रा हटके देश

DJ लेकर सफाईकर्मी की 2 बेटियों की शादी में पंहुचा थाने का पूरा स्टाफ, लोगों ने तालियां बजाकर किया स्वागत

टोंक। खाकी का नाम आते ही भले ही लोगों के जेहन में पुलिस का सख्त चेहरा सामने आता हो, लेकिन कई पल ऐसे भी आते है जब पुलिसकर्मी (policeman) किसी के मसीहा बनकर तो किसी गरीब की उम्मीद की किरण बनकर सामने आते है। ऐसा ही टोंक जिले में देखा गया है जहा, बनेठा थाने के सफाईकर्मी पप्पूलाल (Sweeper Pappulal) की बेटियों की शादी में थानेदार और थाना स्टाफ (station staff) को देखकर सफाईकर्मी पप्पूलाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों ने सफाईकर्मी की बेटियों के मामा (Mama) बनकर सबको चौंका दिया। मामा बने थानेदार और पुलिसकर्मी बाकायदा गाड़ियों के काफिले के साथ डीजे (DJ) लेकर पप्पूलाल के घर पहुंचे। उन्होंने वहां सफाइकर्मी की पत्नी रेखा को चुनरी ओढ़ाई और मायरे (Mayra) में 21 हजार रुपये की नगदी समेत चांदी की ज्वेलरी और कपड़े गिफ्ट किये। टोंक के बनेठा में हरिजन मोहल्ले (Harijan Mohalla) में हुई इस शादी की चर्चा बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है।


बता दे की सफाईकर्मी पप्पूलाल ने थाने के स्टाफ को शादी में आमंत्रित (invited to the wedding) किया था। पप्पूलाल के अच्छे व्यवहार के चलते थाना प्रभारी सहित स्टाफ सदस्यों ने पप्पूलाल की मदद करने का विचार किया। मदद करने का यह छोटा सा विचार देखते ही देखते भात भरने के कार्यक्रम तक पहुंच गया। थाने के सभी पुलिसवाले शादी में शामिल होने के लिये तैयार हो गये। शादी में मायरा भरना (भात) तय किया गया। शादी में मायरा भरने के लिए थानाप्रभारी राजमल सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी गाड़ियों के काफिले के साथ डीजे लेकर पप्पूलाल के घर पहुंचे।

महिलाओं के मंगल गीतों (ladies mangal songs) के साथ पुलिस के जवानों ने भात की रस्म अदा की। पप्पूलाल की पत्नी रेखा देवी (wife rekha devi) ने बहन बनकर थानेदार समेत (including the police officer) पुलिस के सभी जवानों को तिलक लगाया। मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और जोरदार स्वागत किया। थानाप्रभारी राजमल कुमावत ने रेखा देवी को बहन बनाकर चुनरी ओढ़ाई तो उसके आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस के इस नवाचार का तालियां बजाकर धूम-धाम से स्वागत किया गया।

Share:

Next Post

बीजेपी सांसद ने ओवैसी को बताया श्रीराम का वंशज, कहा- अखिलेश एक नंबर का धोखेबाज

Mon Feb 14 , 2022
नई दिल्ली। यूपी के गोंडा में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भगवान श्रीराम का वंशज बताया है। उन्होंने कहा कि वो ईरानी नहीं क्षत्रिय (Irani not Kshatriya) हैं। बृजभूषण ने ये बात उस […]