इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कोरोना काल में दुबई से लौटे परिवार ने जमीन को लेकर की शिकायत…

  • जांच में सरकारी अधिकारियों पर गड़बड़ी का आरोप

इंदौर (Indore)। कोरोना काल (Corona period) में दुबई से काम-धंधा बंद कर लौटा परिवार अपनी पैतृक संपत्ति को लेकर अफसरों के चक्कर काटकर न्याय के लिए भटक रहा है। उनका आरोप है कि सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन परिवार की एक महिला ने अपने नाम करवा ली। जफरउल्ला पिता बरकतउल्ला निवासी स्नेहलतागंज ने बहन फरजानाबी शहना बी, मल्का बी के साथ गांधी नगर थाने सहित पुलिस कमिश्नर और अन्य कार्यालय में आवेदन के माध्यम से शिकायत की है कि सिंहासा गांव में उनकी 5 हेक्टेयर से अधिक जमीन कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर परिवार की ही रुबीना पति अजमतउल्ला ने अपने नाम करवा ली। बरकतउल्ला परिवार के मुखिया थे, जिनकी मौत अक्टूबर 2010 में हो गई थी। मौत से पहले उन्होंने किसी भी प्रकार की वसीयत बनाकर नहीं दी थी। आरोप है कि फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी तैयार करवाई गई, जिसके लिए 20 रुपए का स्टाम्प खरीदा गया और दुबई काउंसलेट की नकली सील लगाकर प्रमाणित कराया गया। उक्त दस्तावेजों में बरकतउल्ला के 1996 में किए गए हस्ताक्षर दिखाए गए हैं। हस्ताक्षर और स्टाम्प खरीदने के दौरान भी तारीखों की गड़बड़ है।


ईओडब्ल्यू में भी शिकायत
गड़बड़ी को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा लगाई आपत्ति को अनदेखा करते हुए रजिस्टर्ड विक्रय पत्र उपपंजीयक के यहां प्रस्तुत कर दिया गया। बरकतउल्ला की मौत के सात माह बाद उनके नाम का शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया गया। यही नहीं, विक्रय पत्र में लगाया गया फोटो भी किसी दूसरे व्यक्ति का है। इसके बावजूद विक्रय पत्र निष्पादित किया गया और भूमि का नामांतरण हो गया। अपर आयुक्त (राजस्व) ने 2020 में नामांतरण निरस्त भी कर दिया था। 2022 में तहसीलदार ने बिना पक्ष सुने रुबीना के नाम का नाम अंकित करने के निर्देश दे दिए। पूरे मामले की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा में भी की गई है और दोषी अधिकारियों की भूमिका की जांच की मांग की गई है। आरोप है कि एक भाजपा नेता और मंत्री के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

Share:

Next Post

युवक ने लगाई फांसी, सोशल मीडिया पर लिखा सुसाइड नोट, अस्थियां हरिद्वार ले जाना

Fri Apr 14 , 2023
 इंदौर। एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज (Message) छोड़ा, जिसे सुसाइड नोट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय ऋषि पिता जयराम निवासी जूना रिसाला ने घर में फांसी […]