इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हबीबगंज स्टेशन के साथ शुरू होगी फतेहाबाद-उज्जैन रेल लाइन

  • चल सकती है इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन, मालगाडिय़ों के लिए नया रास्ता भी

इंदौर। 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इसके साथ ही तैयार पड़ी फतेहाबाद-उज्जैन रेल लाइन (Fatehabad-Ujjain Rail Line) को भी शुरू किए जाने की योजना है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में स्वीकृति नहीं मिली है। सांसद के अनुसार आज स्वीकृति मिलने की संभावना है।


पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से इंदौर से फतेहाबाद होकर उज्जैन तक जाने वाली रेल लाइनबनकर तैयार है। फतेहाबाद से उज्जैन के बीच 22 किलोमीटर की इस लाइन को ट्रेन के लिए शुरू किया जाना है। चूंकि 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री भोपाल आ रहे हंै और एक कार्यक्रम रेलवे का भी है तो इस लाइन को उन्हीं के हाथों वर्चुअली रूप से शुभारंभ करवाने के प्रयास सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) कर रहे हैं। कार्यक्रम का प्रस्ताव बनाकर पीएमओ (PMO) भेजा गया है, जहां से आज जवाब आ जाएगा। वैसे कार्यक्रम लगभग तय है। इस ट्रैक पर रेलवे पहले ही महाकाल एक्सप्रेस और महू-प्रयागराज ट्रेन चलाने की घोषणा कर चुका है और छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जा सकती है।

Share:

Next Post

छठ पर्व का मुख्‍य दिन आज, सूर्य को अर्घ्य देते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

Wed Nov 10 , 2021
चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक मास (Kartik Month) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से हो चुकी है। 8 नवंबर से इस पर्व की शुरुआत हो चुकी है। और 10 नवंबर के दिन यानी बुधवार को छठ पर्व (Chhath Parv 2021) का मुख्य दिन है। इस दिन व्रती महिलाएं डूबते हुए सूरज को अर्घ्य […]