मुंबई (Mumbai)। टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के हर किरदार पॉपुलर है। फिर चाहे वो भारती सिंह (Bharati Singh) का बुआ का रोल हो या फिर कृष्णा अभिषेक का सपना का। इन्हीं चर्चित किरदारों में से एक डॉक्टर गुलाटी का रोल है। फैंस उन्हें कपिल के शो में देखने के लिए काफी समय से बेताब थे। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है और एक बार फिर से कपिल और सुनील ग्रोवर साथ में दर्शकों को गुदगुदाते हुए दिखाई देने वाले हैं लेकिन, इस बार वो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। इनके बीच सभी मनमुटाव खत्म हो गए हैं और दोस्ती हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved