देश

उपमुख्यमंत्री पद असंवैधानिक…

  • राजस्थान में दीयाकुमारी और बैरवा के खिलाफ याचिका दायर

जयपुर। राजस्थान में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। जयपुर के एक वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने बताया, मैंने राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं है। यह एक राजनीतिक पोस्ट है और यह असंवैधानिक है।


गौरतलब है कि भाजपा ने राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाए हैं। अब सभी की निगाहें सोलंकी की याचिका पर लगी है। कोर्ट इसे स्वीकार करती है या नहीं और अगर स्वीकार करती है तो इस पर क्या फैसला आता है।

Share:

Next Post

सेल्स आफिसर से ढाई लाख लूटने वालों को नहीं लगा सुराग

Sun Dec 17 , 2023
फरियादी के आने-जाने के फुटेज मिले, लेकिन आरोपियों के नहीं इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सेल्स आफिसर और उसके साथी के साथ हुई ढाई लाख की लूट में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। घटनास्थल के आसपास कोई कैमरा नहीं होने से घटना का पता नहीं चल सका है, […]