मनोरंजन

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की 80 करोड़ के पार जा सकती है पहले दिन की कमाई

नई दिल्‍ली (New Delhi)। मुंबई (Mumbai) । बड़े बजट और दमदार स्टार कास्ट (star cast) वाली बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों (movie theaters) में रिलीज हो गई। वीएफएक्स (veeepheks) और अन्य विवादों के कारण फिल्म का टीज़र और ट्रेलर को दो बार बदला गया। इसके चलते फिल्म की रिलीज की तिथि भी टाली गई थी। उसके बाद फिल्म आखिरकार आज रिलीज हो ही गई, लेकिन फिर भी दर्शक निराश नजर आ रहे हैं।

वहीं फिल्म के बजट को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘आदिपुरुष’ साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म होगी। हालांकि, फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यूज नहीं मिले। दर्शक तो फिल्म के निर्देशक ओम राउत से इतने निराश हैं कि वे सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। इन सबके बीच फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।



पहले दिन बनाया रिकॉर्ड
अलग-अलग बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में अलग-अलग आंकड़े दिए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 90 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिल्म हिंदी बेल्ट में 45 करोड़ और तेलुगू भाषा में 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।

एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 80 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबला विजयबालन के अनुसार फिल्म पहले दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। वहीं पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड’ के सह-सीईओ गौतम दत्ता ने बताया कि उन्हें पहले दिन फिल्म की करीब 80-85 करोड़ रुपये की कमाई होती दिख रही है।

ये सारे शुरुआती आंकड़े हैं। दरअसल, आदिपुरुष का हाइप देखते हुए सिनेमाघरों ने रात 11.30 बजे तक के शोज रखे हैं। ऐसे में फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई की है, इसका पता कल सुबह तक चलेगा। हालांकि, एक बात तो तय है। फिल्म आपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये का आंकड़ा जरूर पार कर जाएगी।

Share:

Next Post

केदारनाथ आपदा के 10 वर्ष बाद भी नहीं लगा लापता 3183 लोगों का सुराग, रेस्क्यू में मिले 703 कंकाल

Sat Jun 17 , 2023
रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) । केदारनाथ आपदा (kedarnath disaster) को दस वर्ष हो गए हैं। लेकिन अब भी 3183 लोग लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। शासन स्तर पर बीते वर्षों तक इन लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान (rescue operation) चलाए गए। इस दौरान 703 कंकाल मिले। वहीं, प्रभावित गांवों की सुरक्षा […]