इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रदेश का पहला सरकारी कॉलेज जो 5-जी कनेक्टिविटी देगा

  • शासकीय होलकर साइंस कॉलेज जियो ट्रू 5जी सर्विस से हुआ अपग्रेड
  • होलकर साइंस कॉलेज मध्यप्रदेश का पहला शासकीय और इंदौर का पहला कॉलेज – जियो ट्रू 5जी से लैस
  • होलकर कॉलेज परिसर के प्रत्येक कोने में मिलेगी जियो ट्रू 5जी की हाईस्पीड कनेक्टिविटी
  • छात्रों को मिला जियो यूथ पास

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और एजुकेशन हब इंदौर (Education Hub Indore) का सबसे प्रतिष्ठित शासकीय होलकर साइंस कॉलेज परिसर (Government Holkar Science College Campus) पूरी तरह से जियो ट्रू 5जी सुविधा से अपग्रेड हो गया है। अब कॉलेज परिसर के प्रत्येक कोन में जियो ट्रू 5जी की हाई डाटा स्पीड मिलेगी। जिसकी घोषणा सोमवार को कॉलेज के यशवंत हॉल (Yashwant Hall) में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में की गई। यहां जियो के शीर्ष नेतृत्व ने कॉलेज के उच्च प्रबंधन को जियो ट्रू 5जी का सर्टिफिकेट प्रदान किया और केक काटकर जियो ट्रू 5जी सुविधा को लांच किया गया।इस अवसर पर छात्रों को “जियो यूथ पास” के माध्यम से कई ऑफर भी दिए गए।

शासकीय होलकर कॉलेज में जियो ट्रू 5जी सुविधा के लॉचिंग पर एक्सपर्ट टॉक ऑफ जियो ट्रू 5G का भी आयोजन किया गया। जिसमें जियो कंपनी के मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ स्टेट हेड,एचआर श्री मुदित दलेला ने 5जी सुविधा के बारे में संपुर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होंने जियो ट्रू 5जी के प्रारंभिक सफर से लेकर अब तक के सफर और भविष्य की योजनाओं को सामने रखा। श्री दलेला ने कहा 5जी तकनीक की शक्ति है, हम अपनी सोच और कल्पनाओं को अब यथार्थ रूप में सामने देख रहे हैं।5जी केवल मोबाइल पर बात करने और हाई स्पीड डाटा उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है। बल्कि इससे कहीं आगे निकल चुकी है। अब नए भारत के भविष्य में उन्नत खेती,स्वास्थ्य सुविधा, पशुधन की देखभाल, शॉपिंग,इंटरटेनमेंट,साइंस प्रोजेक्ट से लेकर उद्योंग के प्रत्येक क्षेत्र में 5जी तकनीक का उपयोग शुरू हो गया है। इस दौरान छात्रों के साथ सवाल- जवाब का रोचक सेशन भी हुआ। वहीं,छात्रों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित भी किया गया।

होलकर साईंस कॉलेज में जियो ट्रू 5जी सुविधा लॉच होने पर कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आर सी दिक्षित ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि होलकर साइंस कॉलेज मध्यप्रदेश का पहला शासकीय कॉलेज बन गया है,जिसके प्रत्येक कोने में जियो ट्रू 5जी सुविधा मौजूद है। ये गौरव का विषय है, कि अब कॉलेज परिसर में छात्रों को हाई स्पीड डाटा मिलेगा इससे निश्चित रूप से कॉलेज के एकेडमिक और रिसर्च सहित सभी कार्य में गति आएगी। छात्रों को सुविधा मिलने के साथ ही कॉलेज के समस्त फैकल्टी को भी सहायता मिलेगी। श्री डॉ.दिक्षित ने इस सुविधा के लिए जियो की टीम को धन्यवाद भी दिया।

होलकर साइंस कॉलेज में जियो ट्रू 5जी लांच के साथ ही जियो ने छात्रों को कई ऑफर भी दिए है। जियो ने विशेष तौर पर छात्रों को जियो यूथ पास भी दिया जिसे स्कैन करने पर छात्रों को कई ऑफर मिलेंगे। जो कि छात्रों को इलेक्ट्रानिक गैजेक्ट्स की खरीदी और अन्य दूसरी शॉपिंग पर डिस्काउंट मिलेगा।

Share:

Next Post

दिवाली से पहले पटाखों के लाइसेंस देने और निर्माण-भंडारण पर प्रतिबंध लगाया दिल्ली सरकार ने

Mon Sep 11 , 2023
नई दिल्ली । दिवाली से पहले (Before Diwali) पटाखों के लाइसेंस देने और निर्माण-भंडारण पर (Licensing and Manufacturing-Storage of Firecrackers) दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने प्रतिबंध लगाया (Imposed Ban) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस साल 12 नवंबर को पड़ने वाली दिवाली से पहले […]