चुनाव 2024 बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

विपक्षी गठबंधन INDIA की पहली संयुक्त रैली भोपाल में होगी

भोपाल: I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति (I.N.D.I.A. coalition coordination committee) की पहली बैठक खत्म हो गई है. इसमें तय हुआ है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली साझा रैली (First joint rally of opposition alliance) मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) में होगी. ये रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी. यानी साफ है कि विपक्षी गठबंधन की निगाहें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) पर भी हैं. मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली स्थित शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई थी. इसमें सीट शेयरिंग आदि पर भी बात हुई.

इस मीटिंग में शरद पवार (NCP), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टीआर बालू (DMK), तेजस्वी यादव (RJD), संजय राउत (शिव सेना, उद्धव गुट), संजय झा (JDU), हेमंत सोरेन (JMM), राघव चड्ढा (AAP), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), मेहबूबा मुफ्ती (PDP) और जावेद अली (सपा) पहुंचे थे.


I.N.D.I.A. गठबंधन में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी शामिल है. उनकी तरफ से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को समन्वय समिति का सदस्य बनाया गया है. लेकिन वह मीटिंग में नहीं जा पाए. आज वह ईडी के समन पर पूछताछ में शामिल हुए थे. मीटिंग के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से साझा बयान आया है. इसमें बताया गया कि 12 पार्टियों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए थे. आगे लिखा गया है कि कमेटी ने सीट बंटवारे को लेकर बात शुरू कर दी है. तय हुआ है कि गठबंधन की सदस्य पार्टियां इसपर बातचीत करके जल्द फैसला लेंगी.

बताया गया है कि गठबंधन साझा रूप से देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां करेगा. ऐसी पहली रैली भोपाल में अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी. बताया गया है कि इसमें बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा जाएगा. मीटिंग में शामिल पार्टियों ने तय किया है कि वे सभी जातिगत जनगणना का समर्थन करेंगी. बता दें कि बिहार में इसका मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है.

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में AAP, सपा और कांग्रेस अलग-अलग लड़ेंगी चुनाव

Wed Sep 13 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए टिकट तय होने लगे हैं। भाजपा, सपा, बसपा और आप ने तो अपने उम्मीदवारों की पहली सूची (first list of candidates) भी जारी कर दी है। उसके प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। इससे राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता दिखा रही विपक्षी […]