इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

पांचों कंकाल इंदौर भेजे, हत्या में शामिल नौकर भी धराया

इंदौर। समीपस्थ देवास(Dewas) जिले(District) के नेमवार(Nemawar) में एक ही परिवार(Family) के पांच लोगों की हत्या(Murder) करने वाले शातिर बदमाश सुरेन्द्र सिंह(Surendra Singh) से पुलिस(Police) ने पूछताछ की। इसी बीच पुलिस(Police) ने हत्या(Murder) के षडयंत्र(Conspiracy)  कारी रहे नौकर(Servant) को खण्डवा(Khandwa)  से गिरफ्तार(Arrest) कर लिया है जो वारदात के बाद से फरार था, उससे एक मोबाइल(Mobile) भी जप्त किया गया है। उधर पांचों कंकालों(Skeletons) को फारेंसिक(Forensic) जांच के लिए इन्दौर(Indore) भेजा गया है।


उज्जैन(Ujjain) रेंज के आईजी(IG) योगेश देशमुख ने बताया कि नेमावर(Nemawar) के सुरेंद्रसिंह ने सगाई होने के बाद प्रेमिका(Lover) और उसके परिवार(Family) के चार अन्य लोगों की हत्या(Murder) कर शव(Deadbody) खेत में दफना दिए थे। नौकर(Servant) ड्रायवर(Driver) और अन्य चार  हत्या में शामिल थे। यह बात सामने आ रही है कि हत्या(Murder) के बाद सभी आरोपी अलग-अलग हो गए, जिसमें सुरेंद्र(Surendra) का नौकर(Servant) राकेश खंडवा(Khandwa) चला गया था, उसेे भी गिरफ्तार(Arrest) कर लिया गया है। उससे मोबाइल(Mobile) भी जप्त किया गया है। पुलिस(Police) मोबइल(Mobile) की कॉल(Call) डिटेल(Detail) भी निकाल रही है। आईजी(IG) ने बताया कि सुरेन्द्र बड़ा ही शातिर है उसने हत्याकांड से जुड़े सबूतों को मिटाने का प्रयास किया, लोकिन पुलिस(Police) की तत्परता से वह सफल नहीं हो पाया। ज्ञात रहे कि आरोपी सुरेन्द्रसिंह ने 17 मई को पीथमपुर में रहने वाली रूपाली के साथ ही मां ममताबाई, बहन दिव्या, एक अन्य बहन नीतू और उसके बच्चे पूजा और रवि ओसवाल की नौकर(Servant) और ड्रायवर(Driver) के माध्यम से गला घोटकर हत्या(Murder) कर सबूत मिटाने के लिए पांचों के शवों को खेत में 10 फीट गहरा गढ्ड़े में गाड़ दिया था। कल पुलिस(Police) ने 47 दिनों बाद उन सभी शवों को खेत से बाहर निकाला था जो कंकाल बन गए थे। उन्ही कंकालों को जांच के लिए इन्दौर भेजा गया है। उज्जैन(Ujjain) रेंज के आईजी(IG) योगेश देशमुख कल रात नेमावर(Nemawar) पहुंचे और उन्होंने इस जघन्य हत्या कांड के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। आज सुबह आईजी ने देवास एसपी के साथ घटना स्थल का दौरा भी किया।


Share:

Next Post

MP में मानसून की रफ्तार से तप रहे शहर, ग्वालियर में तापमान 44 डिग्री के पार

Wed Jun 30 , 2021
भोपाल. मध्य प्रदेश के साथ ही देशभर में मानसून (Monsoon) की सुस्त रफ्तार से लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं. प्रदेश भर में ग्वालियर सबसे ज्यादा तप रहा है. बढ़ते हुए तापमान के चलते बीते मंगलवार को ग्वालियर देशभर के सबसे गर्म शहरों में चौथे नंबर पर रहा. एमपी में बीते 1 हफ्ते से […]