आचंलिक

विकास यात्रा के माध्यम से बही विकास की गंगा

  • जिले में विकास और जनकल्याण के शुरू हुई विकास यात्रा

सीहोर। प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में संत रविदास जयंती समारोह के साथ विकास यात्रा प्रारंभ हुई। इस यात्रा में अनेक पंचायतों के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों को अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं के हितलाभ से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। बुधनी विधानसभा के ग्राम रतनपुर में सांसद रमाकान्त भार्गव एवं अनेक जनप्रतिनिधियों ने संत रविदास जी की फोटो पर माल्यार्पण कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। साथ ही अनेक हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।

आष्टा विधानसभा में विकास यात्रा का किया शुभारंभ
आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने जीवापुर महोडिय़ा में विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जीवापुर महोडिय़ा ग्राम पंचायत के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। साथ ही अनेक हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।


इछावर विधानसभा में विकास यात्रा का किया शुभारंभ
इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने ग्राम पंचायत धनखेड़ी में विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा एवं जनपद अध्यक्ष जगदीश पटेल ने ग्राम पंचायत के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा अनेक योजनाओं से हिग्राहियों को लाभान्वित किया। सीहोर विधायक सुदेश राय, सीहोर जनपद अध्यक्ष श्रीमती नावड़ी बाई तथा सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने जमोनिया में विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जमोनिया पंचायत के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के पहले जन प्रतिनिधियों ने विकास यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक श्री राय ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्रदेश के विकास और लोगों के कल्याण के लिए दिनरात काम रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा शासन की जनहितैषी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने के लिए अनेक अभियान चलाए जा रहे है। ताकि शासन की सभी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में मु यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को और सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू करने की घोषणा भी की है।

Share:

Next Post

नगर में अवैध होर्डिग्स की बाढ़ नपा नहीं कर रही कार्यवाही

Mon Feb 6 , 2023
सिरोंज। किसी भी राजनेतिक दल के नेता हो या किसी का जन्म दिवस हों या कोई भी अन्य कार्यक्रम को नगर के बिजली के खंबे हो महा पुरूषों की प्रतिमा हो नगर के मुख्य बाजार से लेकर बडा बाजार ढाल बाजार कष्टम पथ छनी नाका चोराहे पर सार्वजनिक स्थानों पर बेधड़क अवैध होर्डिग्स बिजली कें […]