देश

युवती ने शादी से किया इनकार, तो बदमाशों ने घर पर बरसाई गोलियां, फिर…

मेरठ । मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र (Kithore Police Station Area) के कस्बा शाहजहांपुर में देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए एक मकान पर फायरिंग (firing) कर दी। फायरिंग से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई।ग्रामीणों को आता देख बाइक सवार बदमाश बाइक छोड़ मौके से फरार गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मौके से बाइक को लेकर थाने ले आई। उधर पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना के बाद से पीड़ित परिवार में दहशत व्यप्त है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक किठौर के कस्बा शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के मोहल्ला खुशबाशान में पप्पू पहलवान पुत्र अताउल्ला खां अपने परिवार के साथ रहते है। देर रात नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके मकान पर फायरिंग कर दी।

फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके पर दौड़े तो बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। वहीं पुलिस को मकान के दरवाजे पर गोली के निशान मिले है।उधर घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए बाइक को थाने ले आई।पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं थाना प्रभारी(Station Incharge) अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी युवक पीड़ित की बेटी से शादी करना चाहता था। लेकिन पीड़ित परिवार ने शादी से इनकार कर दिया।

Share:

Next Post

विधानसभा चुनाव के लिए माजुरा क्षेत्र से गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सादगी से भरा नामांकन पत्र

Mon Nov 14 , 2022
अहमदाबाद । गुजरात के गृह मंत्री (Gujarat Home Minister) हर्ष सांघवी (Harsh Sanghavi) ने विधानसभा चुनाव के लिए (For the Assembly Elections) सूरत (Surat) के माजुरा क्षेत्र से (From Majura Region) सादगी से नामांकन पत्र भरा (Simply Filled Nomination) । नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनकी रैली में किसी ढोल (ड्रम) या स्पीकर का […]