देश

सरकार ने सभी मंत्रालयों व विभागों से कहा- एयर इंडिया का बकाया चुकाएं और कैश में खरीदें टिकट

नई दिल्ली। भारत सरकार(Indian Government) ने बुधवार को सभी मंत्रालयों और विभागों(All ministries and departments) से कर्ज में डूबी एयर इंडिया (Debt-ridden Air India) का बकाया तुरंत चुकाने को कहा. साथ ही सरकार(Government) ने कहा कि अब से केवल नकद में ही टिकट खरीदें. आपको बता दें कि सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही एयर इंडिया को टाटा समूह (Tata Group) की होल्डिंग कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड (Talace Pvt. Ltd.) को 18,000 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला लिया था.
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के व्यय विभाग ने साल 2009 के एक आदेश में कहा था कि अधिकारी केवल एयर इंडिया से यात्रा कर सकते हैं. इसमें एलटीसी सहित हवाई यात्रा (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों) के मामलों में, जहां भारत सरकार इन हवाई मार्गों का खर्चा उठाती है.


एयरलाइन ने बंद कीं ऋण सुविधाएं
व्यय विभाग ने कहा कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विनिवेश (Disinvestment) की प्रक्रिया जारी है, और एयरलाइन ने हवाई टिकटों के लिए ऋण सुविधाएं बंद कर दी हैं. आपको बता दें कि विभाग ने एक ऑफिस मेमोरेंडम (Office memorandum) में कहा, ‘सभी मंत्रालयों/विभागों को एयर इंडिया का बकाया तुरंत चुकाने का निर्देश दिया जाता है. अगले निर्देश तक एयर इंडिया से हवाई टिकट नकद में खरीदें.’

Share:

Next Post

अब तक 35 लाख अफगानी छोड़ चुके अपना वतन, नहीं हैं अफगानिस्‍तान में रहनेलायक हालात

Thu Oct 28 , 2021
न्‍यूयार्क । संयुक्‍त राष्‍ट्र की शरणार्थी मामलों की एजेंसी (UNHCR) का कहना है कि युद्ध से बर्बाद हुए देश अफगानिस्‍तान में करीब 35 लाख लोग विस्‍थापित हुए हैं। इसकी वजह से न सिर्फ लोगों के आर्थिक हालात खराब हुए हैं बल्कि वे देश छोड़ने को मजबूर हो उठे हैं । दूसरी ओर अफगानिस्‍तान में तालिबान […]