विदेश

जिस जहाज के टकराने से टूट गया पूरा पुल, उसके भारतीय क्रू को गवर्नर ने बताया हीरो

बाल्टीमोर (Baltimore)। अमेरिका के मैरीलैंड (Maryland, USA) स्थित बाल्टीमोर शहर (Baltimore city) में एक कार्गो शिप (Cargo ship) की टक्कर से पुल ढहने के बाद लापता सभी छह लोग को मृत मान लिया गया है. अमेरिकी अधिकारी (American officials.) ने बुधवार सुबह (स्थानीय समय) तक के लिए उनकी तलाश रोक दी है। दरअसल सिंगापुर के झंडे वाला कंटेनर जहाज (Singapore flagged container ship.) मंगलवार तड़के बाल्टीमोर शहर के फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज (Francis Scott Key Bridge.) से टकरा गया था. इस टक्कर से कुछ ही सेकंड में पूरा पुल टूटकर और भयानक रूप से नदी में गिर गया. इस जहाज में सवार 22 सदस्यीय चालक दल के सभी सदस्य भारतीय थे और सभी सुरक्षित हैं।


पुल से कैसे टकरा गया जहाज
यह जहाज बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा था. समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, माना जाता है कि 300 मीटर लंबा यह जहाज पुल के एक खंभे से टकरा गया. इस कारण कई वाहन और लगभग 20 लोग पटाप्सको नदी में गिर गए थे. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जहाज के चालक दल ने टक्कर से पहले बिजली की समस्या की सूचना दी थी।

सिनर्जी मरीन ग्रुप ने एक बयान में कहा, ‘सिंगापुर का ध्वज लगा कंटेनर जहाज ‘डीएएलआई’ (आईएमओ 9697428) के मालिकों और प्रबंधकों ने बताया कि जहाज 26 मार्च को स्थानीय समयानुसार दिन के लगभग 1.30 बजे दो फ्रांसिस स्कॉट के बाल्टीमोर पुल के एक खंभे से टकरा गया.’ इसमें कहा गया है, ‘दो पायलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

गवर्नर ने भारतीय क्रू को बताया हीरो
उधर मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि जहाज, जो 8 समुद्री मील (9 मील प्रति घंटे) की ‘तेज’ रफ्तार से आगे बढ़ रहा था, ने पुल के खंभे से टकराने से कुछ पल पहले एक मेयडे (आपात) कॉल जारी किया. उनके इस अलर्ट से अधिकारियों ने भी तुरंत कदम उठाते हुए गाड़ियों को पुल पर जाने से रोक दिया।

मूर ने कहा, ‘हम आभारी हैं कि मेयडे और हादसे के बीच हमारे पास ऐसे अधिकारी थे, जिन्होंने वक्त रहते ट्रैफिक को रोक दिया.’ उन्होंने शिप के क्रू मेंबर्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘ये लोग हीरो हैं. उन्होंने कल रात लोगों की जान बचाई।

Share:

Next Post

MP बीजेपी ने बनाई खास रणनीति, कांग्रेस के एक लाख कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करने का लक्ष्‍य

Wed Mar 27 , 2024
भोपाल (Bhopal) । लोकसभा चुनाव (MP Lok Sabha Election 2024) से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस के एक लाख कार्यकर्ताओं (congress workers) को अपने पाले में शामिल करने का लक्ष्य रखा है, जिनमें असंतुष्ट प्रभावशाली नेता भी शामिल हैं, ताकि प्रदेश में सभी 29 सीट पर […]