टेक्‍नोलॉजी विदेश

WWDC 2024: सबसे बड़ा डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 10 जून, AI पर रहेगी सबकी नजरें

नई दिल्ली (New Delhi)। एपल के वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Apple’s World Wide Developers Conference) (WWDC) का इंतजार खत्म हो चुका है। WWDC 2024 का एलान हो गया है। WWDC का आयोजन 10 से 14 जून के बीच होने जा रहा है। एपल का यह इवेंट इस बार ग्राउंड (bar ground) पर होगा। पिछले तीन साल से WWDC का आयोजन ऑनलाइन हो रहा था, हालांकि अभी भी इसका प्रसारण ऑनलाइन होगा। WWDC का आयोजन एपल पार्क में होगा।


WWDC से लोगों को तमाम तरह की उम्मीदें रहती हैं जो कि इस बार भी हैं। इस बार के WWDC को लेकर सभी निगाहें एआई को लेकर एपल की ओर से बड़ी घोषणा पर हैं। आपको याद दिला दें कि एपल ने हाल ही में जेनरेटिव एआई स्टार्टअप DarwinAI को खरीदा है। WWDC में पहली बार ऐसा होगा जब एपल पहली बार एआई पर कुछ कहेगा। एपल ने इससे पहले किसी भी इवेंट में एआई को लेकर बातें नहीं की है।

एआई की घोषणा के अलावा WWDC में एपल नए iOS 18, iPadOS 18, watchOS के लिए अपडेट और नए macOS वर्जन की घोषणा कर सकता है। WWDC24 नए iOS, iPadOS, macOS, watchOS, tvOS और visionOS का गवाह बनेगा।

कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एपल खुद के GenAI फीचर पर काम कर रहा है जिसके साथ iPhone 16 को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा iOS 18 में भी एआई देखने को मिल सकता है।

Share:

Next Post

जिस जहाज के टकराने से टूट गया पूरा पुल, उसके भारतीय क्रू को गवर्नर ने बताया हीरो

Wed Mar 27 , 2024
बाल्टीमोर (Baltimore)। अमेरिका के मैरीलैंड (Maryland, USA) स्थित बाल्टीमोर शहर (Baltimore city) में एक कार्गो शिप (Cargo ship) की टक्कर से पुल ढहने के बाद लापता सभी छह लोग को मृत मान लिया गया है. अमेरिकी अधिकारी (American officials.) ने बुधवार सुबह (स्थानीय समय) तक के लिए उनकी तलाश रोक दी है। दरअसल सिंगापुर के […]