बड़ी खबर व्‍यापार

वित्त वर्ष 2023-24 में 6 से 6.3 फीसदी रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर : डेलॉयट इंडिया

नई दिल्ली (New Delhi)। वित्तीय परामर्शदाता (Financial Consultant) डेलॉयट इंडिया (Deloitte India) ने भारत की विकास दर (India’s growth rate) पर सकारात्मक टिप्पणी की है। डेलॉयट इंडिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) की वृद्धि दर 6 से 6.3 फीसदी (Growth rate 6 to 6.3 percent) रह सकती है।


डेलॉयट इंडिया ने गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक अनिश्चितताएं जारी रहने के बावजूद भारत में मजबूत आर्थिक गतिविधियां जारी हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6 से 6.3 फीसदी के बीच रहेगी। वित्तीय परामर्शदाता डेलॉयट इंडिया ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताएं कम होने पर अगले दो साल में इसकी वृद्धि दर 7 फीसदी से भी ज्यादा रह सकती है।

भारतीय अर्थव्यवस्था के जुझारूपन को ध्यान में रखते हुए डेलॉयट इंडिया आर्थिक परिदृश्य को लेकर आशावादी है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर वैश्विक अनिश्चितताएं कम होती है, तो अगले दो साल में विकास दर 7 फीसदी से भी ज्यादा रह सकती है। डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी को देखते हुए हमने वृद्धि दर के अनुमान की निचली सीमा बढ़ा दी है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का चालू वित्त वर्ष में विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है।

Share:

Next Post

मप्रः बड़गांव में मुख्यमंत्री चौहान के रोड-शो में उमड़ा विशाल जनसमूह

Fri Jul 28 , 2023
– कदम-कदम पर लोगों में दिखा विशेष उत्साह भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को कटनी जिले के ग्राम बड़गांव (Village Bargaon, District Katni) में विकास पर्व (Vikas Parv) के दौरान रोड-शो किया, जिसमें विशाल जनसमूह उमड़ा (great crowd gathered)। मुख्यमंत्री चौहान का जनता ने जगह-जगह पर पुष्प-वर्षा […]