देश व्‍यापार

आरबीआई ने कहा- स्टार निशान वाले नोट पूरी तरह वैध

नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI)) ने ‘स्टार’ निशान वाले नोट (‘Star’ marked notes) की वैधता को लेकर सोशल मीडिया पर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज किया है। आरबीआई ने कहा कि आपके पास ऐसा कोई बैंक नोट आया है, जिसमें सीरीज के बीच स्टार (series star) लगा है। ये नोट किसी भी दूसरे वैध (valid) नोट के ही समान है।


आरबीआई ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार निशान जोड़ा गया है। रिजर्व बैंक ने बताया कि सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं। स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है।

रिजर्व बैंक ने यह स्पष्टीकरण नोटों के नंबर पैनल में स्टार निशान होने पर उनकी वैधता को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में आशंकाएं जाहिर करने के बाद दिया है। आरबीआई ने कहा कि स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है। उसका स्टार निशान बस यह दर्शाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि स्टार नोट का प्रचलन नोट की प्रिंटिंग को आसान बनाने, लागत कम करने के लिए साल 2006 में शुरु किया गया था। इससे पहले रिजर्व बैंक गलत प्रिंट होने वाले नोट को उसी नंबर के सही नोट से बदलता था।

Share:

Next Post

वित्त वर्ष 2023-24 में 6 से 6.3 फीसदी रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर : डेलॉयट इंडिया

Fri Jul 28 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वित्तीय परामर्शदाता (Financial Consultant) डेलॉयट इंडिया (Deloitte India) ने भारत की विकास दर (India’s growth rate) पर सकारात्मक टिप्पणी की है। डेलॉयट इंडिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) की वृद्धि दर 6 से 6.3 फीसदी (Growth rate 6 to 6.3 percent) रह सकती है। […]