व्‍यापार

जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने का झंझट खत्म, मोबाइल से ही हो जाएगी बुक

नई दिल्ली: स्टेशन (station) पर जनरल टिकट (general ticket) लेने के लिए लंबी लाइनें लगी होती हैं. यह किसी एक स्टेशन का नजारा नहीं होता. आमतौर पर किसी भी बड़े शहर के स्टेशन पर आपको जनरल टिकट काउंटर (Counter) पर लंबी लाइनें (long lines) दिख जाएंगी. लेकिन आप अब यूटीएस (UTS) ऐप की मदद से इस लाइन से बचकर फोन पर ही जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. इसे बुक करने का तरीका क्या है. एक-एक स्टेप हम आपको बता रहे हैं.

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल के ऐप स्टोर से यूटीएस ऐप को डानलोड करें. इसके बाद अपना अकाउंट यहां क्रिएट करें. अकाउंट बनाने के बाद यूटीएस ऐप में फिर लॉगिन करें. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको बताना होगा कि आपको टिकट कहां से कहां तक की चाहिए. यहीं आपको पेपरलैस और पेपर टिकट चुनने का भी विकल्प मिलेगा.


अब आप ये जानकारी डालकर आगे बढ़ें. अगर उस स्टेशन से आपके गंतव्य तक पहुंचने से 1 से अधिक रूट हैं तो आपसे रूट चुनने को कहा जाएगा. आपको जो भी पसंद हो वह रूट चुन लें. भुगतान के लिए आप Rwallet का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप डायरेक्ट भी पेमेंट करना चाहते हैं तो Rwallet की जगह पेमेंट के दूसरे विकल्प चुन सकते हैं. इसमें आपके पास क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई का चयन कर सकते हैं.

Share:

Next Post

MP में अमित शाह ने मनमोहन सिंह के 17 साल पुराने बयान का किया जिक्र, कही ये बात

Wed Sep 6 , 2023
मंडला (Mandala) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंडला से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया है। साथ ही अपने भाषण में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का बयान याद दिलाया। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाते […]