जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

शिमला में गर्मी ने 17 तो धर्मशाला में 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दी का सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है और सूर्य देवता ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सूबे की राजधानी शिमला (Shimla) में पारा चढ़ने लगा है. अधिकतम तापमान ने यहां पर 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इससे पहले 2006 में फरवरी में शिमला में इतना अधिक पारा दर्ज किया गया था. हालांकि, मौसम विभाग (Met Department) ने 19 से 21 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी (Snowfall and Rain) का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, शिमला शहर में शुक्रवार (18 फरवरी 2023) को अधिकतम पारा 23.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पहले, साल 2006 में अधिकतम पारा 19 फरवरी को 22.6 डिग्री दर्ज किया गया था. यानी मौसम में आए बदलाव की वजह से पारा लगातार चढ़ रहा है और शिमला तपने लगा.

शिमला में इस बार नहीं हुई बर्फबारी
गौरतलब है कि हिमाचल की राजधानी शिमला में बर्फबारी की आस में हर साल लाखों सैलानी आते हैं. लेकिन इस बार सर्दी के सीजन में एक बार भी शिमला शहर में बर्फ नहीं गिरी है. मौसम में बदलाव की वजह से शिमला में मौसम का अलग अंदाज नजर आ रहा है और पर्यावरण प्रेमी इसे लेकर चिंतित है.


धर्मशाला में गर्मी ने झुलसाया
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान धर्मशाला का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 9.4 डिग्री ज्यादा है. इससे पहले, साल 1971 में 28 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड हुआ था. धर्मशाला में फरवरी महीने में 52 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है और शहर में आज तक फरवरी में इतना अधिक सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड नहीं हुआ था. इसी तरह मनाली में तापमान बढ़ रहा है और सामान्य से 5 से 10 डिग्री अधिक चल रहा है. फरवरी में ही गर्मी से हिमाचल के पहाड़ पसीना-पसीना होने लगे हैं.

लेह मनाली हाईवे पर आवाजाही
लेह मनाली हाईवे पर दारचा तक आवाजाही शुरू हुई है. यहां पर अटल टनल के भी अब सैलानी दीदार कर सकते हैं. लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक स्थानीय 4*4 वाहनों तथा टाटा सूमो जंजीरों के साथ के लिए खुला है. दारचा-शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है. इसके अलावा, पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) रोहली तक स्थानीय 4*4 वाहनों के लिए खुला है तथा रोहली के पास हिमस्खलन होने के कारण पांगी की ओर सड़क बन्द है. काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर 4*4 वाहनों के लिए खुला है.

Share:

Next Post

15 साल की लड़की ने पहले मुंहबोले भाई से बनाए संबंध, फिर लगाए रेप के झूठे आरोप

Sun Feb 19 , 2023
ग्वालियर: ग्वालियर में 15 साल की नाबालिग से रेप के बहुचर्चित मामले में सीबीआई की जांच में नया खुलासा हुआ है. सीबीआई जांच में खुलासा हुआ है कि पीड़िता के साथ आरोपी ने रेप नहीं किया था, बल्कि पीड़िता ने अपने मुंहबोले भाई के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे. उसके बाद शख्स को किसी कारण […]