इंदौर न्यूज़ (Indore News)

युवतियों से दोस्ती कर पब में जाने के शौक ने बना दिया वाहन चोर

भंवरकुआं पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह, चोरी के 9 वाहन जब्त

इंदौर। चकाचौंध की लाइफस्टाइल (Life Style) के आदी हो चुके दो युवकों ने चोरी का रास्ता चुना। हालांकि पुलिस (Police) ने दोनों को पकड़ लिया। इनसे चोरी के 9 दोपहिया वाहन जब्त हुए हैं।


पूरे शहर में वाहन चोर गिरोह (vehicle theft gang) सक्रिय है। भंवरकुआं क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की एक घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वाहन चुराकर ले जा रहे दो युवकों के फुटेज सामने आए। इसके बाद सहायक थानेदार मधुकर विश्वकर्मा, प्रआ लक्ष्मण वास्केल, कमलेश चौरे और शैलेंद्र चतुर्वेदी की टीम ने दोनों को पालदा क्षेत्र से पकड़ा। पकड़े गए चोरों के नाम कपिल सोनी निवासी खातेगांव और प्रभु भाटी निवासी राजस्थान हैं। दोनों इंदौर में किराए के मकान लेकर भोलाराम उस्ताद मार्ग और एमआईजी क्षेत्र में रहते हैं। दोनों को खर्चीली लाइफस्टाइल पसंद है, जिसके चलते वाहन चुराकर उन्हें गिरवी रख देते थे और जो पैसे मिलते थे उनसे मौजमस्ती करते थे। युवतियों से दोस्ती कर उन्हें पबों में घुमाते और पार्टियां करते थे।

Share:

Next Post

शंकर के खाली हाथ, मेंदोला के आगे नहीं चल पाई सिलावट की

Thu Feb 22 , 2024
झोन अध्यक्षों के चुनाव में भाजपा की गुटबाजी सामने आई ताई की चली तो विधायकों को भी नाराज नहीं किया महापौर ने इंदौर, संजीव मालवीय। कल झोन अध्यक्षों के चुनाव में विशेष रणनीति के तहत भाजपा (BJP) ने अपने नाम तय कर दिए थे, लेकिन इसमें पार्टी की गुटबाजी सामने आ गई। सांसद शंकर लालवानी […]