इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चोइथराम मंडी के सब्जी व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने की घटना का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

  • व्यापारी को लगातार मिल रहे थे फिरौती एवं अपहरण के धमकी भरे पत्र, रुपयें नही देने पर आरोपी दे रहा था बच्चों व परिजनों का अपहरण कर जान से मारने की धमकी।

इंदौर, विजय मोदी। इंदौर (Indore) के पुलिस थाना राजेंद्र नगर (Police Station Rajendra Nagar) पर क्षेत्र के चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) मे सब्जी के बड़े व्यापारी कल्लू बागड़ी (businessman kallu bagdi) द्वारा बताया कि इसी महीने की 11 तारीख को उसे अनजान पत्र मिला जिसके माध्यम से पहले 25 लाख रुपये फिर 40 लाख रुपये और वो न देने पर एक करोड़ रुपये देने अन्यथा उसके बच्चे, नाती, दामाद आदि के अपहरण कर जान से मार डालने की धमकी दी गई थी। उक्त सूचना मिलते ही पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर पुलिस द्वारा फिरौती की मांग करने वाले अज्ञात आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन जांच मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से घटना क्रम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति व चप्पे-चप्पे पर गोपनीय निगरानी रखी गई, साथ ही परम्परागत व आधुनिक दोनों प्रकार के तरीको के साथ साथ मनोवैज्ञानीक तरीके से भी हरसंभव प्रयास किए गए । पुलिस टीम द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए फरियादी की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए गोपनीय तरीके से अज्ञात आरोपी की खोजबीन में जुट गई तथा वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशा निर्देशन में राजेंद्र नगर पुलिस टीम ने 1 करोड़ रुपये फिरौती की माँग करने वाले अपराधी को सुनियोजित तरीके से धर दबोचा।


पुलिस टीम द्वारा खोजबीन एवं मुखबिर की सुचना के आधार पर अखिलेश वर्मा निवासी इंदौर को पकडा, जो कि व्यापारी कल्लू बागड़ी दुकान पर ही किसानों से माल खरीद कर बेचने का काम करता है। आरोपी, कल्लू बागड़ी की आर्थिक व सामाजिक स्थिति से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ था।

पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि लगातार 4-5 साल से आर्थिक स्थित खराब होने के कारण उसने यह षड्यंत्र रचा। पिछले करीब चार-पांच सालों में आरोपी अखिलेश के ऊपर करीब 15 लाख रुपए का कर्जा हो गया था। उसने पहले कल्लू बागड़ी से कुछ रूपये उधार भी मांगे लेकिन कल्लू ने उसने दुकान पर ही काम करने वाले भारत के कहने से रुपये उधार देने से मना कर दिया, जिससे आरोपी अखिलेश वर्मा नाराज था और इसके कारण ही उसने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त घटना का पर्दाफाश करने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री सतीश पटेल, उनि तिलक करोले, प्र.आर 302 सतीश, आर. 3394 शर्मा, आर.3229 विलियम सिंह, आर 262 संजय, ड्राइवर लवकुश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

Next Post

पवन खेड़ा पर मंडरा रहा कार्रवाई का संकट, चार्जशीट में पुलिस ने माना दोषी, जानिए पूरा मामला

Mon May 1 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ बयान देना भारी पड़ता नजर आ रहा है. पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी (hate speech) की थी इसी बयान के बाद उन पर कानूनी कार्रवाई (legal action) की गई […]