टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp के इस ऑप्शन की बढ़ रही टाइम लिमिट, जानिए नए फीचर के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली: चैटिंग के लिए आज के समय में ज्यादातर लोग वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को कई दिलचस्प फीचर्स दिए जाते हैं जिनमें से एक मैसेज को सभी के लिए डिलीट (WhatsApp Delete for Everyone) करना भी है. अपने मैसेज को सामने वाले के लिए डिलीट करने के लिए आपके पास एक सीमित समय होता है जो काफी कम है. अब इस ऑप्शन की टाइम लिमिट को बढ़ाया जा रहा है..

बता दें कि वॉट्सएप (WhatsApp) से जुड़ी हर लेटेस्ट खबर के बारे में बताने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट का यह कहना है कि वॉट्सएप दो नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इन फीचर्स में एक है, ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ के ऑप्शन की टाइम लिमिट में इजाफा. सभी के लिए मैसेज को डिलीट करने के ऑप्शन की टाइम लिमिट अब दो दिन और 12 घंटों तक बढ़ा दी गई है. अब तक, ये लिमिट एक घंटा, आठ मिनट और 12 सेकेंड थी.


इस फीचर को फिलहाल वॉट्सएप फॉर एंड्रॉयड बीटा 2.22.15.8 वर्जन पर देखा गया है और इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है कि इस फीचर को बाकी यूजर्स के लिए कब तज जारी किया जा सकता है. इस फीचर के अलावा भी वॉट्सएप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो एक प्राइवेसी फीचर है. WABetaInfo के मुताबिक आने वाले समय में यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को भी कुछ खास कॉन्टैक्ट्स से छुपा सकेंगे. फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और इसे आगे आने वाले किसी अपडेट के तहत जारी किया जा सकता है.

Share:

Next Post

अमरावती हत्याकांड में सामने आया WhatsApp और नूपुर शर्मा का कनेक्शन, NIA ने शुरू की जांच

Sat Jul 2 , 2022
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur of Rajasthan) में दर्जी की निर्मम हत्या के बाद महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati of Maharashtra) के उमेश कोल्हे हत्याकांड ने पूरे देश को चौंका दिया है. अमरावती में हुई उमेश कोल्हे की हत्या में भी नूपुर शर्मा के समर्थन की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच मृतक उमेश […]