img-fluid

बिहार से बाल श्रमिकों का आना नहीं थम रहा

May 22, 2024

  • 15 हजार रुपए में सालभर के लिए मजदूर बनाकर लाए 3 बच्चे मुक्त कराए
  • बच्चों के साथ मारपीट और मजदूरी के मिले प्रमाण, पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

इंदौर। इंदौर शहर में बिहार (bihar) से बाल श्रमिकों (child laborers) का आना नहीं थम रहा है। चुनाव (election) के पहले की गई कार्रवाई में एक साथ सैकड़ों बच्चे बाल मजदूरी छोड़कर पलायन (palaayan) कर गए थे, लेकिन जैसे ही प्रशासन (administration) की कार्रवाई का डंडा थमा, फिर तादाद में शहर में बाल मजदूरों के खेप पहुंच गई है। सिर्फ 15 हजार रुपए सालाना मजदूरी लेकर माता-पिता की रजामंदी से ठेकेदार शहर में बाल मजदूर उपलब्ध करा रहे हंै।


कल महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण विभाग को बाल श्रम को लेकर मिली शिकायत के बाद अधिकारी दबिश देने पहुंचे तो 3 बच्चे मजदूरी करते हुए पाए गए। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश के बाद मोती तबेला क्षेत्र के बैग बनाने के कारखाने पर दबिश दी गई। ज्ञात हो कि यहां भारी मात्रा में बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है, वहीं बच्चों के साथ काम नहीं करने या नुकसान कर देने की सूरत में शारीरिक और मानसिक शोषण भी किया जा रहा है। रेस्क्यू किए गए बच्चों ने कबूला कि उनके साथ मारपीट भी की जाती है। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी रामनिवास बुधौलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मोती तबेला क्षेत्र में बाल संरक्षक अधिकारी भगवानदास साहू और विभाग के संदेश रघुवंशी व आशीष गोस्वामी ने श्रम विभाग की टीम के साथ कार्रवाई की। सूचिता सिंह, कुलदीप इंगले, कोशिका पीएन ठाकुर और तृप्ति डावर की संयुक्त कार्रवाई में पाया गया कि ठेकेदार द्वारा बैग बनाने के लिए बच्चों को लाया जा रहा है। उक्त कारखाने से 3 नाबालिग और 6 किशोर बरामद किए हैं।

एक्ट में सजा का प्रावधान
श्रम विभाग के माध्यम से जेजे एक्ट के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। थाना पंढरीनाथ की टीम ने बच्चों को रेस्क्यू करने के साथ ही उनका मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया। मालूम हो कि बाल कल्याण समिति का कार्यकाल समाप्त होने के कारण बच्चों को लेकर हो रही कार्रवाई के दौरान निर्णय लेने की स्थिति में बच्चों को उज्जैन के सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जा रहा है। लंबे समय से इंदौर की समिति का कार्यकाल खत्म होने के कारण विभाग परेशानियां झेल रहा है।

Share:

रिसोर्ट और होटल के रेस्टोरेंट को अपग्रेड करने में लगा मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम

Wed May 22 , 2024
24 स्थानों पर 6 करोड़ से ज्यादा में होगा काम… चार जगह काम पूरा इंदौर। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) पर्यटन विकास निगम ( tourism development corporation) अपने होटल (hotels) और रिसोर्ट (resorts) के रेस्टोरेंट (estaurants) को अपग्रेड करने में लगा है। प्रदेश के 24 स्थानों पर तीन चरण में काम किया जा रहा है, जिसमें से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved