भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विधानसभा में उठा सेना में ‘अहीर रेजिमेंट’ के गठन का मुद्दा

  • विधायक संजय यादव ने पेश किया अशासकीय संकल्प

भोपाल। भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर देश भर में मांग उठ रही है। अब मप्र भाजपा में अहीर रेजिमेंट के गठन का मुद्दा उठा है। कांग्रेस विधायक संजय सिंह यादव आज अशासकीय संकल्प लेकर आए हैं। अशासकीय संकल्प के माध्यम से संजय यादव ने मांग की है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए। 1962 में चीन से रेजांगला युद्ध में शहीद अहीर योद्धाओं को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
संभवत: इस प्रस्ताव को सदन में चर्चा के बाद पास किया जा सकता है। यहां बता दें कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग जोर-शोर से उठी है। पिछले दिनों राजधानी भोपाल में यादव समाज का बड़ा प्रदर्शन हुआ था। जिसमें देशभर से यादव समाज के लोग पहुंचे थे। कांग्रेस विधायक संजय यादव ने अशासकीय संकल्प लाकर इस मांग को तेज कर दिया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग कर चुके हैं।


कैलास सारंग के नाम पर स्टेशन करने का संकल्प
भाजपा विधायक सीताशरण शर्मा भी विधानसभा में भेापाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कैलाश नारायण सारंग करने का अशासकीय संकल्प लेकर आए हैं। यह प्रस्ताव भी मप्र विधासभा में पारित हो सकता है। इसी तरह विधाकय विक्रम सिंह भी सतना जिले के रामपुर बघेलन विधानसभा क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन बगहाई रोड़ का नाम बदलकर रामपुर बघेलन रोड़ करने का अशासकीय संकल्प लेकर आए हैं।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर की सजावट पर खर्च किए 15 करोड़
साल के शुरूआत में 7 से 10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर खर्च की राशि को लेकर विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा में सवाल पूछा है। जिसके जवाब में सरकार ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर शहर के ब्यूटीफिकेशन के लिए 15 करोड़ की राशि इंदौर नगर निगम को दी गई थी। जबकि इवेंट कंपनी को 3 करोड़, डिजिटल प्रदर्शन के लिए 7 करोड़ और आवास परिवहन के लिए 3 करोड़ की राशि खर्च की गई थी। कांग्रेस विधायक पटवारी ने पूछा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन क्या निवेश के लिए आयोजित किया गया था। साथ ही पूछा कि इस पर खर्च की जाने वाली प्रमुख 10 की जानकारी दी जाए। जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन निवेश के लिए नहीं किया गया। सम्मेलन में दुनिया भर से 3540 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। ब्रॉडकॉस्टिंग के लिए भारत सरकार के उपक्रम बेसिल को 7 करोड़ की राशि, इवेंट कंपनी एक्सप्रो इवेंटस एंड एक्सहिबिट्स को 3 करोड़ रुपए , अतिथियों को भोजन आवास एवं परिवहन के लिए एमपी टूरिज्म कोर्पोरेशन को 3 करोड़ रुपए एवं ब्यूटीफिकेशन के लिए इंदौर नगर निगम को 15 करोड़ दिए गए थे। यह राशि 28 करेाड़ होती है।

Share:

Next Post

भोपाल समेत कई स्थानों पर बादल छाए

Wed Mar 15 , 2023
कुछ संभाग में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हो सकती है वर्षा भोपाल। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। हवा का रुख भी दक्षिणी बना हुआ है। हवा के साथ आ रही नमी के कारण भोपाल समेत प्रदेश में के शहरों में बादल छा रहे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज […]