विदेश

अफगानिस्तान: टोलो न्यूज के जिस पत्रकार की हत्या की खबर, उसने ट्वीट में लिखा- मारपीट हुई, पर…

काबुल। अफगानिस्तान में एक रिपोर्टर की हत्या की खबरों ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, कुछ समय पहले ही अफगान मीडिया में कहा गया था कि तालिबान ने काबुल में टोलो न्यूज के एक रिपोर्टर की जबरदस्त पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, रिपोर्टर ने इस खबर के वायरल होने के बाद ट्वीट किया और कहा कि तालिबान ने उन्हें बुरी तरह मारा, लेकिन उसकी हत्या की खबरें झूठी हैं।

टोलो न्यूज के जिस रिपोर्टर ने यह बात कही है, उसका नाम जियार खान याद है। बताया गया है कि बुधवार को जब वे काबुल की हाजी याकूब रोड पर अफगानिस्तान में फैली गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे, उसी दौरान तालिबान के कुछ दहशतगर्दों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। उन्हें बंदूक के बटों से मारा गया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। 

Share:

Next Post

म.प्र. में मिल सकता है OBC आरक्षण

Thu Aug 26 , 2021
महाधिवक्ता का अभिमत, केवल छह प्रकरणों में रोक भोपाल। ओबीसी (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण (Reservation) देने पर हाईकोर्ट (Highcourt) द्वारा लगाई गई रोक के बीच मप्र (MP) शासन के महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव ने सरकार (Government) को महत्वपूर्ण अभिमत देते हुए बताया कि वह सरकारी नियुक्तियों और प्रवेश परीक्षाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण […]