टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

Indian Navy में शामिल होगा सबसे बड़ा ‘सर्वेक्षण पोत संध्याक’ जानिए कितना घातक है पोत

नई दिल्ली (New Delhi)। सर्वेक्षण पोत संध्याक (survey ship sandhyak) शनिवार को भारतीय नौसेना (Indian Navy ) में शामिल होगा। इससे रणनीतिक जलमार्गों पर नौसेना (Indian Navy ) का निगरानी तंत्र को और मजबूती मिलेगी। विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर मौजूद रहेंगे।



संध्याक को चार दिसंबर को भारतीय नौसेना को सौंपा गया था। यह गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई), कोलकाता में बनाए जा रहे चार सर्वेक्षण पोत में से पहला पोत है। यह पोत बंदरगाह तक पहुंचने वाले मार्गों का सर्वेक्षण करने, सुरक्षित नौवहन मार्गों का निर्धारण करने के साथ कई प्रकार के नौसैनिक अभियानों में भी शामिल होगा।

दो डीजल इंजनों द्वारा संचालित यह पोत 18 समुद्री मील से अधिक की गति प्राप्त करने में सक्षम है। 110 मीटर लंबा, 3400 टन वजनी और 80 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री के साथ निर्मित यह पोत आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने में भारत की बढ़ती जहाज निर्माण क्षमता का प्रमाण है। यह अमृत काल के अनुरूप विकसित भारत का अग्रदूत भी है।

Share:

Next Post

फिल्‍म 'पुष्‍पा' के एक्टर जगदीश जेल से बेल पर हुए रिहा, अल्लू अर्जुन के साथ शुरू की शूटिंग

Fri Feb 2 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । फिल्म पुष्पा (movie pushpa) के एक्टर जगदीश प्रताप भंडारी (Actor Jagdish Pratap Bhandari) बेल (Bell) मिलने के बाद पुष्पा 2 की शूटिंग के लिए आ गए हैं। जगदीश के आने से सेट पर सभी काफी खुश हैं क्योंकि उनकी वजह से शूटिंग करने में काफी देरी हो रही थी। उनके […]