टेक्‍नोलॉजी

iPhone SE की कीमत में iPhone 12, अमेजन सेल में ऐसे पाएं तगड़ी छूट


नई दिल्ली। नया एप्पल आईफोन खरीदने के लिए यह एक बढ़िया समय हो सकता है। अमेज़न पर मानसून कार्निवल (Amazon Monsoon Carnival) सेल की शुरुआत हो गई है। यह सेल 7 जून से 12 जून, 2022 तक चलने वाली है और इस दौरान अलग-अलग प्रोडक्ट के साथ स्मार्टफोंस पर भी भारी छूट मिल रही है।
इस लिस्ट में Apple iPhone 12 भी शामिल है। नया iOS 16 अपडेट आ जाने के बाद से इस फोन में भी ढेरों लेटेस्ट फीचर्स आ गए हैं। छूट और बैंक ऑफर्स के बाद आप आईफोन 12 को लगभग आईफोन SE 3 के बेस वेरिएंट की कीमत पर खरीद सकते हैं।

iPhone 12 प्राइस कट
अमेजन सेल के दौरान आईफोन 12 को 14 फीसदी की छूट पर बेचा जा रहा है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 64 जीबी की कीमत 65,900 रुपये है, जो अमेजन पर 54,900 रुपये में बिक रहा है। आप इसकी कीमत को एक्सचेंज ऑफर के जरिए और भी कम कर सकते हैं।


स्मार्टफोन पर 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो उसके जरिए फोन की कीमत घटकर 45,400 रुपये रह जाएगी। यह कीमत लगभग iPhone SE 3 जितनी है, जिसके बेस मॉडल को 43,900 रुपये में बेचा जाता है।

iPhone 12 के फीचर्स

  • 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले
  • सिरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन
  • A14 बायोनिक चिप, जो एक पावरफुल प्रोसेसर है
  • 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP वाइड कैमरों के साथ डुअल-कैमरा सिस्टम;
  • नाइट मोड के साथ 12MP फ्रंट कैमरा, 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग
  • IP68 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग
  • तेज़ वायरलेस चार्जिंग के लिए मैगसेफ़ एक्सेसरीज़ का सपोर्ट
Share:

Next Post

Ola, Hero, Okinawa को टक्कर देने आ गया ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतनी है कीमत

Fri Jun 10 , 2022
नई दिल्ली। बैटरी (BattRE) ब्रांड ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी स्टोरी (BattRE Storie Electric Scooter) लॉन्च किया है। इस कंपनी के चार मॉडल पहले से भारतीय बाजार में मौजूद हैं। ऐसे में कंपनी ने अपनी पोर्टफोलियो को ज्यादा मजबूत कर लिया है। नया बैटरी स्टोरी इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार लुक और दमदार […]