जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इस दिन लगने जा रहा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, ये 4 राशि वालों को रहना होगा सावधान

नई दिल्‍ली। साल का अंतिम चंद्र ग्रहण (Last Chandra Grahan 2021) जल्द लगने जा रहा है। ये ग्रहण 19 नवंबर को शुक्रवार के दिन लगेगा। खास बात ये है कि इसी दिन कार्तिक मास (Kartik month) के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि भी है। ये ग्रहण खंडग्रास यानी आंशिक चंद्र ग्रहण होगा। आपको बता दें कि साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगा था और ये साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण है।

चंद्र ग्रहण का समय ((Date and timing of Chandra Grahan in India)-
भारतीय समयानुसार 19 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण सुबह 11:32 मिनट से शुरू कर शाम 05:33 मिनट पर खत्‍म होगा। भारत में ये ग्रहण समाप्ति के दौरान आंशिक तौर पर देखा जा सकेगा। आंशिक होने की वजह से इस ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा। यानी पूजा-पाठ (worship) संबंधित किसी भी तरह की पाबंदियां मान्य नहीं होंगी।

कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse visibility in India)-
भारत में यह चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) उपछाया के रूप में दिखाई देगा। भारत में ये ग्रहण केवल अरुणाचल प्रदेश और देश के पूर्वी सीमांत क्षेत्रों में दिखाई देगा। इसके अलावा अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा। ज्योतिष(Astrology) के अनुसार ये चंद्र ग्रहण वृष राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगेगा।


इन राशियों को रहना होगा सावधान (Zodiac Signs Impact on Lunar Eclipse)-
साल का अंतिम चंद्र ग्रहण वृष राशि में लग रहा है इसलिए इस राशि के जातकों को ग्रहणकाल के दौरान सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इन राशि के जातकों को स्वास्थ्य (Health) से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इसके अलावा सिंह राशि, वृश्चिक राशि और मेष राशि के जातकों को भी इस ग्रहण के दौरान स्वास्थ को लेकर बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके अलावा इन राशियों को कुछ आर्थिक हानि भी उठानी पड़ सकती है। इस ग्रहण काल के दौरान किसी भी तरह के निवेश से बचने की जरूरत है वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है।

इन राशियों को होगा फायदा-
यह चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छे फल लेकर भी आने वाला है। इस ग्रहण का सबसे अच्छा प्रभाव तुला, कुंभ और मीन राशि वालों पर पड़ेगा। इन राशि के लोगों को उनके कार्यों में सफलता मिलेगी और करियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी। इस दौरान व्यापार से जुड़े लोगों को भी लाभ होने की संभावना है।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र दंगों का असली गुनहगार कौन? पुलिस की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

Wed Nov 17 , 2021
मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने 12 और 13 नवंबर को महाराष्ट्र के मालेगांव, अमरावती, नांदेड़ और दूसरे इलाकों में हुई हिंसा को लेकर अपनी जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. विश्वसनीय सूत्रों से इस रिपोर्ट में शामिल अहम जानकारियां पता चली हैं. सूत्रों का दावा है कि इस रिपोर्ट के मुताबिक दंगों की स्क्रिप्ट […]