इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आकाश का फैलाया प्रकाश काम आएगा गोलू शुक्ला के

इंदौर (Indore)। भाजपा ने इस बार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से गोलू शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय विधायक के तौर पर चुने गए थे और उसके बाद से आकाश ने इस क्षेत्र में अपनी राजनीतिक जमीन इस कदर तैयार की थी कि आने वाले किसी भी चुनाव में यहांं कांग्रेस चुनौती नहीं दे पाती, लेकिन राजनैतिक समीकरण के चलते इस क्षेत्र से आकाश के बजाय पार्टी ने गोलू शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। अब आकाश के किए कामों का प्रतिफल गोलू शुक्ला को मिल सकता है।

चुनाव जीतने के बाद आकाश विजयवर्गीय ने इस क्षेत्र से इस तरह नाता जोड़ा कि क्षेत्र में न केवल विकास के सर्वाधिक काम कराए, बल्कि क्षेत्र के समाजों और धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों में न केवल उनकी गहरी पैठ बन गई, बल्कि घर-घर में उनका पारिवारिक परिचय भी स्थापित हो गया। आकाश ने न केवल क्षेत्रीय लोगों के काम किए, बल्कि युवा कार्यकर्ताओं की भी ऐसी फौज बनाई कि उनके लिए यह चुनाव बेहद आसान होता। अपने पिता कैलाश विजयवर्गीय से पृथक छवि बनाते हुए आकाश विजयवर्गीय ने अपनी उदार प्रवृत्ति को इस कदर स्थापित किया कि कैलाश विजयवर्गीय के विरोधी भी उनके समर्थन में बात करने लगे। यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आकाश के क्षेत्र में सर्वाधिक कामों की मंजूरी दी। अब आकाश के इन सारे प्रयासों और विकास के कामों का फायदा गोलू शुक्ला को मिलने वाला है।


आकाश के प्रत्याशी न बनने पर मतदाताओं ने आंसू बहाए…
इस क्षेत्र में आकाश विजयवर्गीय का इस कदर प्रभाव रहा कि कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी कि पार्टी इस क्षेत्र से आकाश विजयवर्गीय को अपना प्रत्याशी नहीं बनाएगी, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव में उतारने के बाद पार्टी सिद्धांतों के चलते जब आकाश का टिकट कटा तो मतदाता बेहद भावुक हो गए। यहां तक कि गोलू शुक्ला के समर्थन मेें जब आकाश प्रचार करने पहुंचे तो कई महिलाओं ने आंसू भी बहाए।

Share:

Next Post

हार्डिया का घर-घर स्वागत, विकास का क्रम जारी रखेंगे

Tue Oct 31 , 2023
इंदौर (Indore)। भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया जनसंपर्क के लिए पहुंचे तो पूर्व पार्षद प्रेम जारवाल, पार्टी कार्यकर्ता रमन केरो, राकेश केरो, राकेश गोयल, जमना बाई कुन्हारे भाजपा में शामिल हो गए। हार्डिया ने इन सभी का भाजपा के दुपट्टे पहनाकर स्वागत किया। कल वार्ड 52 की गलियों में जनसंपर्क करते हुए जनता को विश्वास दिलाया […]