भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

डीपी सुधारने गए लाइनमेन की धुनाई, बार-बार खराबी आने से नाराज था आरोपी

भोपाल। काजीकैंप में स्थित घंघोरवाली बावड़ी के पास डीपी में खराबी की सूचना पर मरम्मत कार्य करने पहुुंचे विद्धुत विभाग के लाइनमेन के साथ एक स्थानीय रहवासी ने मारपीट कर दी। आरोपी बार-बार डीपी में खराबी के कारण लाइट जाने से नाराज था। मामले में हनुमानगंज पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।



पुलिस के अनुसार करन सिंह पुत्र पूरन सिंह (55) निवासी रातीबढ़ जेपी नगर जोन में लाइन मैन हैं। कल दोपहर को काजीकैंप की घंघोरवाली बावड़ी के पास स्थित डीपी में खराबी की सूचना पर सुधार कार्य के लिए अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। तभी डीपी के पास में ही रहने वाले गोलू नाम के युवक ने टीम को देखकर गाली देना शुरु कर दिया। करन ने विरोध किया तो आरोपी ने उनसे झूमाझटकी कर लात घूसों से जमकर मारपीट कर दी। उनकी धुनाई होती देख साथी कर्मचारी उन्हें छोड़कर भाग गए। बाद में फरियादी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। उनके कहने पर थाने में पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिलते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Share:

Next Post

मौसम का अब सब्जियों पर असर... बढऩे लगे दाम और आगे भी कम होने की नहीं संभावना

Sat Jan 28 , 2023
भोपाल। प्रदेश में मौसम की बेरूखी के कारण एक बार फिर सब्जियों के दाम आसमान को छूने लगे है, इस माह लगातार तापमान कम रहा है जिससे सब्जियों की फसल को काफी नुकसान हो गया है और उसका असर लोगों की जेब के साथ किचन पर भी पडऩे लगा है। हरी सब्जियों के दाम बढऩे […]