विदेश

सिडनी में सितंबर तक जारी रहेगा लॉकडाउन, डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए

सिडनी। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Corona Delta Variant) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सिडनी प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन को सितंबर तक के लिए बढ़ाने का अहम फैसला लिया है। साथ ही इसके शहर के कई इलाकों में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस वेरिएंट पर काबू पा लिया जाए लेकिन अभी तक डेल्टा वेरिएंट को कंट्रोल करने में सफलता नहीं मिल पा रही है।


न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिकेलियन ने वहां के लोगों से अपील की है कि लोग जब भी घरों से बाहर निकलें मास्क पहनकर ही निकलें। प्रशासन का कहना है कि एक्सरसाइज के लिए एक घंटे के लिए ही मास्क पहनने से छूट दी जा सकती है। साथ ही कहा कि शहर में करीब 5 मिलियन लोग रहते हैं जिन्हें मास्क पहनने पर ध्यान देना होगा।

लॉकडाउन नियमों की उडी थी धज्जियो
बेरेजिकेलियन (berejiklian) ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं इस कारण कड़े फैसले लेने पड़े। बेरेजिकेलियन ने मीडिया से कहा, “मैंने स्वास्थ्य और पुलिस को एक साथ काम करने के लिए कहा है । मैंने पूछा कि क्या हम इस पर काबू पा सकते हैं ? हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस पर काबू पा लिया जाए।” शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 644 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश सिडनी में सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले 681 मामले दर्ज किए गए हैं।


Share:

Next Post

सड़क पर घूमती गाय ने महिला पर किया ऐसा अटैक, हेलिकॉप्टर से बचानी पड़ी जान

Fri Aug 20 , 2021
नई दिल्ली: भारत में सड़क पर घूमते पशु अक्सर लोगों पर हमला बोल देते हैं, लेकिन यूके (UK) से एक घटना सामने आई है, जिसमें सड़क पर घूमती गाय (Cow) ने 30 साल की महिला पर अटैक कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई.आस-पास के लोगों ने जब महिला को बचाने […]