टेक्‍नोलॉजी

जल्द ही बदलने वाला है WhatsApp का लुक, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप WhatsApp में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp का यूजर इंटरफेस (user interface) और टॉप एप बार में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नई डिजाइन के रिलीज होने के बाद टॉप बार व्हाइट कलर (white color) में दिखेगा।

इसके अलावा पूरे एप का इंटरफेस ग्रीन (interface green) होगा। नई डिजाइन की टेस्टिंग एंड्रॉयड (testing android) के बीटा वर्जन 2.23.18.18 पर हो रही है, हालांकि फिलहाल यह सभी बीटा टेस्टर को नजर नहीं आ रहा है। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने दी है।


नए अपडेट के लिए WhatsApp के बीटा वर्जन को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नई डिजाइन का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। नई डिजाइन का अपडेट कब जारी होगा, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

आपको याद दिला दें कि हाल ही में WhatsApp ने एचडी वीडियो और एचडी फोटो सेंड करने का फीचर जारी किया है। अब आप व्हाट्सएप पर एचडी फोटो भेज सकते हैं और 720 पिक्सल यानी एचडी वीडियो भी भेज सकते हैं।

Share:

Next Post

पुलिस इस शहर में गश्त के लिए इस्तेमाल करेगी इलेक्ट्रिक होवरबोर्ड, जानें इसकी खासियत

Sat Sep 2 , 2023
नई दिल्ली। तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) शहर की पुलिस (Police) ने व्यस्त सड़कों और संकरी गलियों में गश्त करने के लिए इलेक्ट्रिक होवरबोर्ड (Electric Hoverboard ) का इस्तेमाल शुरू किया है। पहले चरण में भीड़ नियंत्रण और ओवरऑल निगरानी के लिए विभाग 4 होवरबोर्ड का इस्तेमाल करेगा। अभी यहां होगा इस्तेमाल बाद के चरण में सिटी पुलिस […]