इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मां, बेटी को नशीला पदार्थ सुंघाकर नौकरानी ने किया लाखो ंपर हाथ साफ

  • 6 महीने पहले ही काम पर लगी थी, वारदात ऐसी चतुराई से की कि कई घंटों तक व्यापारी भांप नहीं पाए

इंदौर। करीब 6 माह पहले लाचारी दिखाकर एक व्यापारी (Merchant) के घर पति सहित घरेलू काम (domestic work) पर लगी महिला (Woman) ने जल्द ही रंग दिखाया और व्यापारी (Merchant) के घर से सारी ज्वेलरी (Jwellery) और नकदी (Cash) समेट ले गई। जिस समय उसने वारदात की, उस दौरान उसने व्यापारी (Merchant)  की मां और बेटी को नशीला पदार्थ सुंघा दिया था। इसके बाद आराम से चोरी कर सामान जैसा का तैसा दोबारा जमा दिया। सुबह वह काम पर नहीं लौटी तो वारदात का खुलासा हुआ।

लसूडिय़ा थाना क्षेत्र (Lasudia police station area) के देवास नाका (Dewas Naka) स्थित गुलाबबाग (Gulab Bagh) में जनरल स्टोर कारोबारी नजहर नवाज कुरैशी (Najhar Nawaz Quresh) रहते हैं। बताया जा रहा है कि नजहर की मां हुसैना बी की नौकरानी आशमा काम पर नहीं आई तो उसे वह कमरे में देखने गईं। आशमा अपने पति चीकू और बच्ची रोशनी के साथ गायब थी। इसके बाद उन्होंने घर में रखा सामान देखा तो सब व्यवस्थित जमा था, लेकिन आलमारी के लॉकर में रखी नकदी और ज्वेलरी गायब थी। इसके बाद हुसैना बी ने बताया कि कल रात को जब वह नाती मुस्कान के साथ घर में अकेली थीं तो मुस्कान को एकाएक उल्टियां होने लगीं और उनका सिर भी चकराने लगा। इस पर दोनों आराम करने लग गईं। शंका है कि उन्हें नशीला पदार्थ दिया गया होगा। जब तक दोनों आराम कर रही थीं, तब तक नौकरानी ने पति के साथ वारदात को अंजाम दिया और दोबारा लॉकर वैसे के वैसे ही लगा दिए। 15 से 20 लाख की ज्वेलरी और नकदी गायब है। आशमा करीब 6 माह पहले पति और बच्ची के साथ काम पर लगी थी। वह व्यापारी के घर चलकर आई और कहा कि वह गरीब है, उसे काम पर रख लें। खुद को यूपी की रहने वाली बताते हुए एक आधार कार्ड की फोटोकापी भी उसने दी थी, लेकिन वारदात के 3 दिन पहले यह कहते हुए वापस वह फोटोकापी ले ली कि उसका असल कार्ड खो गया, फोटोकापी के आधार पर वह दूसरा कार्ड बनवाएगी। अभी आशमा के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी है।


Share:

Next Post

धर्मांतरण का देशव्यापी सिंडिकेट चलाने वाला मौलाना गिरफ्तार

Wed Sep 22 , 2021
लखनऊ। यूपी एटीएस (UP ATS) ने बुधवार को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से अवैध धर्मांतरण (illegal conversion) का देशव्यापी सिंडिकेट (countrywide syndicate) चलाने के आरोपी प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार(Maulana Kaleem Siddiqui arrested) किया है। एटीएस के अनुसार, उसे हवाला के जरिए विदेशों से फंडिंग की जाती थी। वह लोगों को प्रभावित कर शरीयत […]