उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

29 दिन का होगा सावन का महीना, आएंगे शिव आराधना के लिए चार सोमवार

  • हरियाली अमावस्या पर होगा प्रकृति का पूजन, नांग पंचमी पर नागदेवता

उज्जैन। शिव आराधना का महीना सावन 25 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा। इस बार 29 दिनी सावन माह में शिव आराधना के लिए विशेष माने जाने वाले चार सोमवार रहेंगे। इस अवसर पर शहरभर में भगवान का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार होगा और कोविड प्रोटोकाल के पालन के साथ भक्त भगवान के मनोहारी स्वरूप के दर्शन कर पाएंगे। साथ ही इस महीने विभिन्न तीज-त्यौहारों का उल्लास छाएगा। प्रकृति के पूजन का पर्व हरियाली अमावस्या और नाग पंचमी के साथ ही भाई बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन भी मनाया जाएगा।
ज्योर्तिविद् ने बताया कि हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। यह हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष का पांचवा महीना है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष जुलाई अगस्त में आता है। इस दौरान सावन सोमवार के व्रत का सबसे अधिक महत्व होता है। मान्यता है कि इस महीने में जो शिव की पूजा सच्चे मन से करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। कुंवारी कन्याओं को मनपसंद वर का आशीष प्राप्त होता है। शिव मंदिर स्कीम नंबर 114 के पुजारी विजय तिवारी कहते है कि कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखकर मंदिर में प्रवेश व पूजन की व्यवस्था की जाएगी। हर सोमवार पर भगवान शिव-शंकर का अलग-अलग आकर्षक शृंगार होगा। इस महीने में शहर के विभिन्न हिस्सों से निकलने वाली भगवान की शोभायात्राएँ भी आकर्षण का केंद्र होती है।

इन तारीखों पर आएंगे सोमवार

  • सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को
  • सावन का दूसरा सोमवार 2 अगस्त को
  • सावन का तीसरा सोमवार 9 अगस्त को
  • सावन का चौथा सोमवार 16 अगस्त को
Share:

Next Post

हासामपुरा जैन मंदिर से भगवान के मुकुट व चाँदी के जेवर चोरी

Fri Jul 2 , 2021
खाली दानपेटी जंगल में फैंकी- सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची उज्जैन। बीती रात हासामपुरा स्थित जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मंदिर का गेट खोला और अंदर रखा भगवान का मुकुट और चांदी के जेवर चुरा लिए और दानपेटी उखाड़ कर ले गए तथा उसमें से राशि […]