इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सोते चौकीदारों का कातिल गिरफ्तार

सागर में सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाला सीरियल किलर भोपाल में पकड़ाया

भोपाल। सागर में एक के बाद एक 4 चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर को भोपाल पुलिस ने खजूरीखास इलाके से गिरफ्तार कर लिया। मानसिक रूप से विक्षिप्त यह कातिल रात में सोते चौकीदारों से नफरत करता था और उन्हें कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से मार डालता था। सागर में यह अब तक 5 चौकीदारों पर हमला कर चुका है, जिनमें 4 की मौत हो चुकी है, जबकि भोपाल में भी इसने एक हत्या करना कबूला है। इसकी गिरफ्तारी पर जहां सागर प्रशासन ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, वहीं कल ही गृहमंत्री ने सागर और भोपाल को अलर्ट किया था। इसकी गिरफ्तारी पर 5 थाना प्रभारियों की 15 टीमें और 300 जवानों को लगा रखा था। साथ ही रतौला जंगल में इसकी मौजूदगी के चलते वहां सर्च अभियान चलाया जा रहा था।

72 घंटों में 3 हत्या से चौकीदारों में दहशत

इस मानसिक रूप से विक्षिप्त सिरफिरे कातिल ने सागर में सिर्फ 72 घंटे में बड़ी बेरहमी से 3 चौकीदारों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद पूरे सागर में दहशत का माहौल था। विशेषकर चौकीदारों में काफी डर था। बताया जा रहा है कि यह ड्यूटी पर सोते चौकीदारों से नफरत करता था और उन्हें मौत के घाट उतारने से पहले बीड़ी की मांग करता था।

Share:

Next Post

Google ने भारत में भी शुरू किया यूजर च्वाइस बिलिंग, क्या है ये पूरा मामला?

Fri Sep 2 , 2022
नई दिल्ली: गूगल ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी यूजर च्वाइस बिलिंग प्रोजेक्ट का अगला चरण शुरू करने जा रहा है. दुनिया के कई बड़े मार्केट्स के साथ भारत भी इसमें शामिल है. यह सर्विस आस्ट्रेलिया, इंडोशिया, जापान और यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया जैसे बड़े मार्केट्स में शुरू की जा रही है. गूगल ने इसे […]