टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

इस टेलीकॉम कंपनी के ग्राहकों के मोबाइल से अचानक गायब हो सकता है नेटवर्क! जानें क्या है कारण?

नई दिल्ली। वाेडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार भारी कर्ज में डूबी टेलीकाॅम कंपनी के 25.5 करोड़ ग्राहकों को आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह खतरा कंपनी के अपने बकाया नहीं चुकाने के कारण पैदा हो गया है। दरअसल वोडाफोन आइडिया पर इंडस टावर्स का करीब 7000 करोड़ रुपये का बकाया है। इंडस टावर्स ने अब धमकी दी है कि अगर कंपनी ने जल्दी से जल्दी बकाये का भुगतान नहीं किया तो नवंबर से उसे टावर्स का इस्तेमाल करने नहीं दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के मोबाइल का नेटवर्क अपने आप ही बंद हो जाएगा।


मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि टावर कंपनी इंडस टावर्स की ओर से वोडाफोन-आइडिया को चिट्ठी लिखकर इस बात की चेतावनी दी गई है। बीते सोमवार को इंडस टावर्स के बोर्ड की मीटिंग हुई थी। इसमें कंपनी की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की गई थी। इस दौरान यह बात सामने आई कि इंडस टावर्स का वोडाफोन आइडिया पर करीब सात हजार करोड़ रुपये का बकाया है। बता दें कि रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। पर, बीते कुछ वर्षों में कंपनी की वित्तीय स्थिति नहीं रही है और उस पर भारी कर्च चढ़ा हुआ है।

Share:

Next Post

भारतीय मुद्रा का डॉलर के मुकाबले गिरने का नया रिकार्ड, 1 डॉलर की कीमत करीब 82 रुपये

Wed Sep 28 , 2022
नई दिल्ली । रुपये की गिरावट (rupee depreciation) का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर भारतीय मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले गिरने का नया रिकॉर्ड (new record) बनाया। रुपये की गिरावट के कारण मुद्रा बाजार (money market) में आज 1 डॉलर की कीमत 82 रुपये के करीब पहुंच गई। मुद्रा बाजार में रुपये ने […]