बड़ी खबर

भारत में र्हु कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 लाख पार

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या सोमवार की देर रात 62 लाख के पार पहुंच गई है लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 51.27 लाख से अधिक मरीज इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

इस संबंध में विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात तक करीब 59,464 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 62,02,483 हो गयी है। इस दौरान 1086 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 96 हजार के पार 97,227 हो गयी है।

जिसमें कि राहत की बात यह रही है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 56,280 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या साढे 51 लाख के पार 51,54,853 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 9,51,424 रह गये हैं।

महाराष्ट्र 2,60,362 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक में 10453 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5,92,911 हो गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 14,976 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,66,129 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 2,60,362 रह गयी।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4597, नए 482

Wed Sep 30 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 482 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3347 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 59798 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 3347 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2838 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 24006 हो गई है। […]