सितंबर माह में 2 लाख 43 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे
इंदौर। कोरोना (Corono) के अगस्त माह में जहां डेढ़ साल बाद 100 से कम केस दर्ज हुए थे, वहीं सितंबर (September) माह में बढक़र फिर 100 के पार पहुंच गए हैं। पूरे माह में 2 लाख 43 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए। हालांकि इस माह भी कोई मृत्यु नहीं हुई। जुलाई (July) में जहां 146 लोग ही पॉजिटिव (Positive) आए थे तो अगस्त में यह संख्या कम होकर 64 ही रह गई थी, लेकिन सितंबर (September) माह में फिर बढक़र 107 हो गई है। इस संख्या में महू (Mhow) के मिलिट्री में बाहर से आए जवान भी शामिल हैं। हालांकि कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचा। पूरे माह में 2 लाख 43 हजार 748 सैंपलों की जांच की गई। लगातार प्रतिदिन 7 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे जा रहे हैं।
गत सितंबर में 11 हजार से ज्यादा आए थे पॉजिटिव गत वर्ष का सितंबर माह कोरोना काल (Corona period) का सबसे भयावह काल था। इस माह कुल 11225 पॉजिटिव केस आए थे, जिनमें से 174 लोगों की मृत्यु भी हुई थी।
स्वच्छता में चार बार अव्वल इन्दौर में थ्रीआर पर भी बेहतर कार्य किया इन्दौर। स्वच्छता (Sanitation) में लगातार नंबर वन ( No. One) आने वाले शहर ने कबाड़ (Junk) से भी बहुउपयोगी वस्तुएं (Multiuse) बनाई जा रही है और पिछले दिनों शहर के कई उद्यानों (Gardens) से लेकर विभिन्न स्थानों पर इसका प्रयोग हुआ है। […]
इंदौर। आजादनगर क्षेत्र के अतंर्गत मयूरनगर इलाके में कल शाम एक लिस्टेड गुंडे ने अपने साथी के साथ मिलकर इलाके में रहने वाले वकील को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उसे घायल कर दिया। यही नहीं बदमाशों ने वकील के घर में घुसकर भी तोडफ़ोड़ मचाई। क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई। बताया […]
जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया, आईफा अवार्ड के लिए 700 करोड़ और लोगों के लिए खजाना खाली इन्दौर। सांसद शंकर लालवानी ने आज मीडिया वॉर रूम में एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि कमलनाथ को तो अपने विधायकों से मिलने तक की फुर्सत नहीं थी। उन्होंने कहा कि वे केवल पूंजीपतियों से मिलते थे। […]
पति गया था काम पर, आरोपी गिरफ्तार इंदौर। रिश्तों (Relationship) को शर्मसार करती घटना सामने आई है। इसमें काका ससुर ने भतीजे की पत्नी के साथ बलात्कार (rape) कर डाला। पुलिस (police) ने आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बेटमा थाना क्षेत्र (Betma police station area) की जीवन ज्योति कालोनी (Jyoti […]