इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बड़ा गणपति की बाधाएं नहीं हटीं, अब रामबाग की सडक़ का काम मुसीबतें और बढ़ाएगा

  • मध्य क्षेत्र की दो प्रमुख सडक़ों पर एक साथ काम चलने से होगा यातायात का कबाड़ा 
  • सरवटे से गंगवाल की सडक़ वर्षों से अधूरी पड़ी है, वहां भी कई बाधाएं बरकरार

इंदौर। मध्य क्षेत्र (central zone) की प्रमुख सडक़ बड़ा गणपति से कृष्णपुर (Bada Ganpati to Krishnapura) के बीच कहीं सडक़ बनाने के लिए लाइनें खोदने का काम चल रहा है तो कई जगह रहवासी खुद तोडफ़ोड़ में अभी भी जुटे हैं। ऐसे में उक्त सडक़ के यातायात का दबाव आसपास की वैकल्पिक सडक़ों पर बढ़ गया है। अब नगर निगम उसके साथ ही रामबाग से जिंसी की सडक़ का काम भी शुरू करने की तैयारी में है। ऐसे में मध्य क्षेत्र (central zone) में यातायात का कबाड़ा होना तय है।



सडक़ सुरक्षा समिति (Safety Committee) की बैठक में शहर के कई क्षेत्रों में फुटपाथों पर हुए कब्जों (encroachments on sidewalks) से लेकर बाजारों के कब्जे हटाए जाने का मामला उठा था। इसके बाद कल निगम की टीमों ने शहर के बाजारों में यातायात पुलिस (Traffic Police) के साथ मिलकर कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुरानी सब्जी मंडी से लेकर वीर सावरकर मार्केट, आड़ा बाजार, राजबाड़ा, गोपाल मंदिर क्षेत्र और कई अन्य प्रमुख बाजारों में निगम की टीमें मुनादी कर व्यापारियों को बाहर सामान न रखने की हिदायत दे रही थीं। निगम द्वारा इन दिनों बड़ा गणपति से कृष्णपुरा (Bada Ganpati to Krishnapura) तक की सडक़ का काम शुरू करा दिया गया है। बड़ा गणपति से मल्हारगंज के हिस्से में ड्रेनेज और पानी की लाइनों के लिए काम चल रहा है। अभी पूरे मार्ग पर छोटी से बड़ी पचास बाधाएं हटाई जाना शेष हैं। ऐसे में निगम अब रामबाग से जिंसी तक की सडक़ के लिए अवैध निर्माण हटाने की तैयारी में है। इसके लिए यातायात पुलिस और निगम के अधिकारी सर्वे में जुट गए हैं। दोनों मार्गों पर एक साथ काम चलने से यातायात का कबाड़ा होगा, क्योंकि वर्तमान में कृष्णपुरा से बड़ा गणपति सडक़ पर कार्य चलने के कारण लोग वैकल्पिक रूप से रामबाग से जिंसी वाले मार्ग का उपयोग करते रहे हैं। दोनों सडक़ों पर काम चलने की दशा में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी। इससे पहले भी निगम सरवटे से गंगवाल वाली सडक़ का काम कई हिस्सों में अधूरा छोडक़र भूल चुका है। कई जगह बाधाओं के कारण काम अटका है तो कई जगह कुछ अन्य कारणों से मार्ग की राह में अवरोध हैं।

Share:

Next Post

बारामूला में आंतकी हमला, सीआरपीएफ के 2 जवान घायल; सर्च ऑपरेशन जारी

Wed Nov 17 , 2021
बारामूला: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला (Attack On CRPF Team) कर दिया है, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं. इस हमले में दो आम नागरिक भी घायल हो गए हैं. चारों घायलों को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बता दें […]